अपडेटेड 29 November 2024 at 11:08 IST

PAK vs ZIM: गुलाम का वनडे में पहला शतक, पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 99 रन से हराकर श्रृंखला जीती

पाकिस्तान ने कामरान गुलाम के एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में पहले शतक की बदौलत बृहस्पतिवार को जिम्बाब्वे को 99 रन से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली।

Follow : Google News Icon  
PAK vs ZIM ODI Series
PAK vs ZIM ODI Series | Image: AP

PAK vs ZIM: पाकिस्तान ने कामरान गुलाम के एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में पहले शतक की बदौलत बृहस्पतिवार को जिम्बाब्वे को 99 रन से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली।

गुलाम ने पिछले महीने मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पदार्पण टेस्ट में शतक जड़ा था। उन्होंने बृहस्पतिवार को 99 गेंद में 103 रन बनाकर पाकिस्तान को छह विकेट पर 303 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में मदद की। टीम के लिए अब्दुल्ला शफीक ने 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और कप्तान क्रेग इरविन (51 रन) के अर्धशतक के बावजूद जिम्बाब्वे की टीम 40.1 ओवर में 204 रन पर सिमट गई। रिजवान ने लगातार दूसरी वनडे श्रृखला में टीम को जीत दिलाई। इससे पहले टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 की ऐतिहासिक जीत हासिल की थी।

तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को आराम दिया गया था, जिनकी अनुपस्थिति में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अच्छा खेल दिखाया। श्रृंखला में अपना वनडे पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज आमेर जमाल ने 19 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये। सईम अयूब, अबरार अहमद और हारिस रऊफ ने दो दो विकेट प्राप्त किये।अब दोनों टीमें रविवार से तीन मैच की टी20 श्रृंखला खेलेंगी।

Advertisement

ये भी पढ़ें- कैनबरा में अभ्यास मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात की

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 29 November 2024 at 11:08 IST