अपडेटेड 9 November 2024 at 11:19 IST
गौतम गंभीर की होगी छुट्टी? इन 2 खिलाड़ियों के कारण हुआ मतभेद! ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले मचा बवाल
Gautam Gambhir: अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो बतौर हेड कोच गौतम गंभीर की छुट्टी हो सकती है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Gautam Gambhir News: जब गौतम गंभीर ने बतौर हेड कोच टीम इंडिया के साथ अपने सफर की शुरुआत की थी तब भारतीय टीम T20 वर्ल्ड चैंपियन बनकर आई थी। राहुल द्रविड़ की कोचिंग में रोहित शर्मा एंड कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा था और उम्मीद थी कि गंभीर इसे और आगे ले जाएंगे। हालांकि, रोहित के साथ उनका अभी तक का सफर अच्छा नहीं रहा है। पहले श्रीलंका ने एकदिवसीय सीरीज में भारत को हराकर बड़ा झटका दिया और उसके बाद न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को उनके घर पर 3-0 से पीटकर इतिहास रच दिया।
भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम का अगला मिशन ऑस्ट्रेलिया है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले गौतम गंभीर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि गंभीर और बाकी टीम मैनेजमेंट में तालमेल ठीक नहीं है और बात थोड़ी आगे बढ़ चुकी है।
गौतम गंभीर की होगी टीम इंडिया से छुट्टी?
न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद गौतम गंभीर की कोचिंग पर सवाल खड़े हो गए हैं। अब ऐसी रिपोर्ट सामने आई है कि अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ता है तो बतौर हेड कोच गौतम गंभीर की छुट्टी भी हो सकती है। कई रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि अगर ऑस्ट्रेलिया में भारत अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है तो बीसीसीआई इस फॉर्मेट में पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच की जिम्मेदारी सौंप सकती है।
गंभीर और टीम मैनेजमेंट में मतभेद?
Advertisement
न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से शर्मनाक हार के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया मैनेजमेंट (हेड कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर) के साथ रिव्यू मीटिंग की। पीटीआई के अनुसार 6 घंटे तक चले इस बैठक में गंभीर की कोचिंग स्टाइल भी एक मुद्दा रहा। ऐसी भी बात निकलकर सामने आई है कि नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा जैसे अनुभवहीन खिलाड़ियों का टेस्ट टीम में चयन 'थिंक टैंक' की सहमति से नहीं हुआ है और दोनों को गंभीर के कहने पर चुना गया है। बता दें कि 'थिंक टैंक' का मतलब टीम इंडिया मैनेजमेंट से है जिसमें हेड कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और बाकी सेलेक्टर्स भी शामिल होते हैं। हालांकि, गंभीर की कोचिंग स्टाइल से कौन असहमति रखता है इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा
Advertisement
न्यूजीलैंड से घर में टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी धरती पर 5 मैचों की टेस्ट शृंखला खेलेगी। पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। ये सीरीज रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ियों के लिए तो अहम है ही साथ ही गौतम गंभीर के लिए भी काफी अहम है।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 9 November 2024 at 11:19 IST