sb.scorecardresearch

Published 09:27 IST, August 28th 2024

जय शाह बने ICC के बॉस तो गौतम गंभीर ने बोल दी बड़ी बात, पाकिस्तान में मच सकता है हड़कंप!

जय शाह के ICC चेयरमैन बनने से भारत में तो जश्न का माहौल है लेकिन पाकिस्तान को झटका लगा है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने बधाई देते हुए बड़ी बात बोल दी।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Gautam Gambhir reaction on jay shah becomes icc chairman
ICC के बॉस बने जय शाह, गंभीर ने क्या कहा? | Image: X

भारतीय क्रिकेट को चमकाने में अहम रोल निभाने वाले जय शाह (Jay Shah) को अब और बड़ी जिम्मेदारी मिली है। वो निर्विरोध रूप से आईसीसी के नए चेयरमैन (ICC Chairman) बन गए हैं। जय शाह दिसंबर 2024 से इस पद का भार संभालेंगे। इस खबर से भारत में जश्न का माहौल है, लेकिन पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। पड़ोसी मुल्क हमेशा ये रोना रोता है कि वर्ल्ड क्रिकेट में बीसीसीआई अपनी धाक जमाती है। अब तो जय शाह आईसीसी के बॉस बन गए हैं और जाहिर है इससे उन्हें खुशी नहीं मिली होगी। पाकिस्तान को छोड़ दें तो जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने से ज्यादातर देश खुश हैं। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी जय शाह को बधाई दी है।

मंगलवार, 27 अगस्त को जय शाह को आईसीसी का निर्विरोध चेयरमैन चुना गया। वो 1 दिसंबर 2024 से ये जिम्मेदारी संभालेंगे। भारतीय क्रिकेट में इस खबर से खुशी का माहौल है। गौतम गंभीर ने भी शाह को इस रोल के लिए शुभकामनाएं दी है। हालांकि, उनके इस पोस्ट से पाकिस्तान को झटका लग सकता है।

ICC के बॉस बने जय शाह, गंभीर ने क्या कहा?

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया के जरिए जय शाह को आईसीसी का चेयरमैन बनने के लिए बधाई दी। गंभीर ने अपने X अकाउंट पर लिखा, ''आपको बहुत-बहुत बधाई हो जय शाह भाई! मैं जानता हूं कि आपके असाधारण नेतृत्व में विश्व क्रिकेट का जबरदस्त विकास होगा।''

फैंस ने पाकिस्तान के लिए मजे

गौतम गंभीर के इस पोस्ट पर फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने कहा कि जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगेगा क्योंकि उनके सपने पर पानी फिर सकता है। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है। पाक चाहता है कि टीम इंडिया ये टूर्नामेंट खेलने उनके मुल्क आए, लेकिन बीसीसीआई इसके लिए राजी नहीं है। ये आईसीसी टूर्नामेंट है और अब तो उसके चेयरमैन भी भारत के जय शाह बन गए हैं। यही कारण है कि फैंस का मानना है कि पाकिस्तान के हाथ से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी छिन सकती है।

कब शुरू होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अगले साल 19 फरवरी से लेकर 9 मार्च तक पाकिस्तान में होगा। ये टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। 8 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड है, जबकि दूसरे ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान को रखा गया है। पिछली बार 2017 में इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ था और पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराया था।

इसे भी पढ़ें: लाचार और परेशान पाकिस्तान! कंप्यूटर के भरोसे क्रिकेट, PCB अध्यक्ष का छलका दर्द, किया बड़ा खुलासा

Updated 09:27 IST, August 28th 2024