अपडेटेड 27 July 2024 at 11:22 IST
इस खिलाड़ी को 'सुनील नरेन' बनाने की फिराक में गंभीर? पहले टी20 में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग XI
IND vs SL: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। तीन मैचों की शृंखला का पहला मैच शनिवार, 27 जुलाई यानि आज खेला जाएगा।
- खेल समाचार
- 2 min read

India vs Sri Lanka 1st T20: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। तीन मैचों की शृंखला का पहला मैच शनिवार, 27 जुलाई यानि आज खेला जाएगा। पल्लेकेले में होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी इसपर सभी की निगाहें टिकी हैं। टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत की टी20 टीम बहुत बदल गई है। गौतम गंभीर भी बतौर हेड कोच एक नए सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं।
श्रीलंका के खिलाफ होने वाले पहले टी20 मैच से पहले टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। इस दौरान पहली सीरीज में ही गौतम गंभीर की नई सोच देखने को मिली। आईपीएल 2024 में गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर थे। टूर्नामेंट में उन्होंने वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी सुनील नरेन को ओपनिंग के लिए भेजा था और उनका ये फैसला टीम को चैंपियन बनाने में अहम रहा था। अब गंभीर ने टीम इंडिया में भी 'सुनील नरेन' जैसे खिलाड़ी को ढूंढ लिया है।
टीम इंडिया में 'नरेन' की एंट्री!
टीम इंडिया में सुनील नरेन वाला रोल युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर निभा सकते हैं। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले उन्होंने अभ्यास में बल्लेबाजी में जमकर मेहनत की। ज्यादातर समय वो गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजते रहे। टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर उनपर नजर बनाए हुए थे।
अभ्यास देखकर ये लग रहा है कि गौतम गंभीर ने वाशिंगटन सुंदर को सुनील नरेन वाली जिम्मेदारी देने का मन बना लिया है। दिलचस्प बात ये भी है कि नरेन की तरह सुंदर भी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। भारत के लिए टेस्ट मैचों में सुंदर ने 1-2 अच्छी पारियां भी खेली है, लेकिन टी20 में बतौर ओपनर तेज तर्रार बैटिंग करना आसान नहीं होगा।
Advertisement
ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20 में बतौर कप्तान पहला मैच जीतने के इरादे से उतरेंगे। देखना दिलचस्प होगा कि वो श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरते हैं। विकेट कीपर की बात करें तो संजू सैमसन और ऋषभ पंत में से किसी एक का चयन करना सूर्या के लिए आसान नहीं होगा।
शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह/शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 27 July 2024 at 11:22 IST