अपडेटेड 15 October 2025 at 07:28 IST
जब टीम इंडिया हारेगी तो... गौतम गंभीर को अपने लिए अलग से क्यों चाहिए कोच? ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले बड़ा बयान
Gautam Gambhir Needs Mental Coach: जब गौतम गंभीर से पूछा गया कि क्या कप्तान गिल को टेस्ट टीम की अगुवाई के दबाव से निपटने के लिए मानसिक कंडीशनिंग कोच की जरूरत है, तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया।
- खेल समाचार
- 2 min read

Show Quick Read
Gautam Gambhir Needs Mental Coach: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का बयान चर्चा का विषय है। जब उनसे पूछा गया कि दो फॉर्मेट में भारत की कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे शुभमन गिल को मेंटल कोच की जरूरत होगी? हेड कोच नए इस सवाल का मजेदार जवाब दिया। 19 अक्टूबर से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की ODI सीरीज खेलेगी। बुधवार, 15 अक्टूबर को भारत की एकदिवसीय टीम दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी।
इससे पहले शुभमन गिल एंड कंपनी ने मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में खेले गए टेस्ट को जीतकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम किया। इसके बाद हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए और उन्होंने शुभमन गिल की कप्तानी पर बड़ा बयान दिया।
गौतम गंभीर को चाहिए मेंटल कोच
जब गौतम गंभीर से पूछा गया कि क्या कप्तान गिल को टेस्ट टीम की अगुवाई के दबाव से निपटने के लिए मानसिक कंडीशनिंग कोच की जरूरत है, तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया।
गंभीर ने मजाकिया अंदाज में कहा- सबसे पहले मुझे इसकी ज्यादा जरूरत है।
Advertisement
प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर नए क्या-क्या कहा?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित-कोहली के ODI फ्यूचर पर बड़ा बयान दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद कोच साहब खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और कुछ अहम सवालों का जवाब दिया। आइए एक-एक कर उनपर नजर डालते हैं।
गौतम गंभीर ने साफ-साफ कहा कि वनडे विश्व कप अभी ढाई साल दूर है। वर्तमान में रहना जरूरी है। वे दोनों बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उम्मीद है कि उन दोनों का दौरा सफल रहेगा। हेड कोच का ये आखिरी के शब्द फैंस को डरा रहे हैं। फैंस का मानना है कि कोच साहब ने संकेत दिया है कि अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित-कोहली फेल होते हैं तो टीम मैनेजमेंट बड़ा फैसला ले सकती है।
Advertisement
WTC फाइनल पर गंभीर की सोच क्या है?
हेड कोच गंभीर ने कहा- शुभमन गिल ने बतौर कप्तान इंग्लैंड में सबसे कठिन परीक्षा पास की है। अभी के प्रदर्शन पर ध्यान देना जरूरी है। WTC फाइनल 2027 में अभी लंबा समय बाकी है।
अपनी कोचिंग पर भी दिया जवाब
बतौर हेड कोच पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि मैं तभी अच्छा कोच कहलाउंगा जब टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। कोच की काबिलियत टीम के प्रदर्शन से तय होती है।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 15 October 2025 at 07:28 IST