sb.scorecardresearch

Published 17:49 IST, October 14th 2024

Virat Kohli पर पूछा गया सवाल तो गौतम हो गए 'गंभीर', दो टूक बोले- 'हर मैच के बाद...'

बांग्लादेश को धूल चटाने के बाद भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इससे पहले गौतम गंभीर ने कोहली पर बड़ा बयान दिया है।

Follow: Google News Icon
  • share
gautam gambhir gave befitting reply to virat kohli critics
कोहली के आलोचकों को गंभीर का जवाब | Image: BCCI/X

Cricket News: भारत के हेड कोच गौतम गंभीर पिछले कुछ अरसे में विराट कोहली के खराब फॉर्म से चिंतित नहीं है और उन्होंने कहा है कि इस स्टार बल्लेबाज में रनों की उतनी ही भूख है जितनी डेब्यू के समय थी। लिहाजा हर मैच के बाद आकलन करना सही नहीं है।

दरअसल कोहली ने पिछली 8 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक (सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2023 में 76 रन ) लगाया। न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले उनका फॉर्म में लौटना जरूरी है, क्योंकि इसके बाद भारतीय टीम को 5 टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। 

कोहली को लेकर क्या बोले गंभीर?

गंभीर ने बेंगलुरु प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 

विराट को लेकर मेरी सोच एकदम स्पष्ट है कि वो विश्व स्तरीय क्रिकेटर है। उसने इतने साल से इतना अच्छा प्रदर्शन किया है। रनों को लेकर उसकी भूख वैसी ही है जैसी डेब्यू के समय थी। यही भूख उसे विश्व स्तरीय क्रिकेटर बनाती है। मुझे यकीन है कि वो इस श्रृंखला और ऑस्ट्रेलिया में भी रन बनाएगा। 

'एक खराब मैच के आधार पर आकलन सही नहीं'

गंभीर ने कहा कि किसी खिलाड़ी का आकलन एक खराब मैच या श्रृंखला के आधार पर नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा- 

हर मैच के बाद आकलन सही नहीं है। अगर आप हर मैच के बाद ऐसा करने लगे तो यह उनके लिये सही नहीं होगा। ये खेल है और विफलता का सामना करना ही होता है। अगर हमें नतीजे अनुकूल मिल रहे हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है। रोज कोई अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकता। हमारा काम खिलाड़ियों का समर्थन करते रहना है। मेरा काम सर्वश्रेष्ठ 11 का चयन करना है, किसी को बाहर करना नहीं। हमें 8 टेस्ट लगातार खेलने हैं और सभी की नजरें अच्छे प्रदर्शन पर है। 

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर को बेंगलुरु में पहले मैच से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। सीरीज के बाकी दो मैच पुणे और मुंबई में खेले जाएंगे। पुणे में 24 अक्टूबर को दूसरा, जबकि मुंबई में 1 नवंबर को तीसरा और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। 

ये भी पढ़ें- अल्लाह मेहरबान तो गधा पहलवान, World Cup में पाकिस्तान के सहारे इंडिया; भारतीय हेड कोच का बड़ा बयान

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 17:49 IST, October 14th 2024