अपडेटेड 27 May 2024 at 13:55 IST
आसान नहीं है गंभीर होना, IPL 2024 सीजन शुरू होने से पहले दी बड़ी कुर्बानी! तब जाकर चैंपियन बनी KKR
गौतम गंभीर ने आईपीएल 2024 सीजन शुरू होने से पहले बड़ी कुर्बानी दी थी जिसकी अहमियत दो महीने बाद समझ आ रही है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Gautam Gambhir: आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट को जीतने में पूरी टीम का अहम रोल होता है, लेकिन कोई एक सदस्य ऐसा जरूर होता है जो ट्रॉफी दिलाने में मेन हीरो वाला किरदार निभाता है। कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 की चैंपियन बन गई है। KKR को तीसरी बार खिताब जीतने के लिए 10 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा। 2014 में जब फ्रेंचाईजी चैंपियन बनी थी तब भी गौतम गंभीर मेन हीरो थे और एक बार फिर उन्हें केकेआर की जीत का मुख्य सूत्रधार माना जा रहा है।
कहते हैं जब लक्ष्य बड़ा हो तो उसके पीछे लगने के लिए आपको कई चीजों की कुर्बानी देनी होती है। लेकिन बहुत कम ऐसे होते हैं जो अपने फायदे के बारे में ना सोचकर सिर्फ मंजिल के बारे में सोचते हैं। गौतम गंभीर उन चुनिंदा नामों में से एक हैं, जिन्होंने केकेआर को चैंपियन बनाने के लिए आईपीएल 2024 सीजन शुरू होने से पहले बड़ी कुर्बानी दी थी जिसकी अहमियत दो महीने बाद समझ आ रही है।
क्रिकेट के लिए राजनीति से लिया संन्यास
गौतम गंभीर हमेशा अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वो कभी भी अपनी बात और मंसूबे को छिपाने में विश्वास नहीं रखते। आईपीएल 2024 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पुराने कप्तान पर भरोसा दिखाया। गंभीर को बतौर मेंटॉर टीम में जोड़कर उन्होंने बड़ा दांव खेला। इस वक्त तक गंभीर बीजेपी सांसद भी थे। सिर पर लोकसभा चुनाव 2024 और आईपीएल दोनों था, वो एक सफल नेता भी रहे और पूर्वी दिल्ली के लोगों की दिलों में खास जगह बनाई। वो चाहते तो आसानी से राजनीति में आगे भी करियर जारी रख सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने से पहले गौतम गंभीर ने राजनीति से दूरी बनाने का फैसला किया। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी का आभार जताते हुए कहा कि फिलहाल वो क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं और इसलिए राजनीति से संन्यास लेना चाहते हैं।
Advertisement
पहले स्पीच में ही मंजिल का जिक्र
राजनीति से संन्यास के बाद गौतम गंभीर पूरी तरह से क्रिकेट में डूब गए। KKR के पहले ट्रेनिंग कैंप में भी उन्होंने खिलाड़ियों के सामने साफ कर दिया कि हम यहां टूर्नामेंट में हिस्सा लेने नहीं, बल्कि ट्रॉफी जीतने आए हैं। उन्होंने अपने पहले भाषण में कहा कि मेरे लिए टीम का प्रत्येक खिलाड़ी एक जैसा है। कोई देशी-विदेशी, कोई सीनियर-जूनियर कुछ नहीं।
गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों से कहा कि हमें 26 मई को आईपीएल 2024 का फाइनल खेलना है और उसके लिए तैयारी अभी से करनी है। उसके लिए जो मेहनत और ताकत लगे, अभी से झोंक दो। मेंटॉर की ये बात KKR के खिलाड़ियों के दिमाग में ऐसे फिट हुई कि एक पल के लिए भी वो लय से भटके ही नहीं। पहले मैच से लेकर फाइनल तक श्रेयस अय्यर की टीम ने दमदार प्रदर्शन किया और खिताब जीतकर ही सांस ली।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: IPL ट्रॉफी जीतने के बाद गंभीर के पैरों में झुके रिंकू, फिर कहा- वर्ल्ड कप भी उठाउंगा, VIDEO वायरल
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 27 May 2024 at 13:55 IST
