अपडेटेड 14 May 2025 at 22:59 IST
गौतम गंभीर को टीम इंडिया पर चाहिए फुल कंट्रोल! इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले BCCI से कर डाली ये मांग
टीम इंडिया को अगले महीने 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिससे पहले टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने बीसीसीआई से बड़ी मांग कर डाली है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Gautam Gambhir, England Tour of India: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ियों (रोहित शर्मा, विराट कोहली) का टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देना भारतीय फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। अगले महीने जून में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिससे पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने बीसीसीआई से बड़ी मांग कर डाली है।
अपनी सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से करारी हार और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3-1 की हार के बाद बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए सख्त नियम बनाए थे जिसके तहत हर खिलाड़ी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी था। खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में अपनी भूमिका भी निभाई थी।
गौतम गंभीर को टीम इंडिया पर चाहिए फुल कंट्रोल
मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के पीछे गौतम गंभीर का अहम रोल रहा है। दैनिक जागरण की मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सिरीज में व्हाइट वॉश और ऑस्ट्रेलिया के खराब प्रदर्शन के बाद गंभीर ने बीसीसीआई से टीम इंडिया पर पूरा कंट्रोल मांगा है।
टेस्ट कप्तान के लिए गंभीर की पहली च्वाइस शुभमन गिल
इसी के साथ इस मीडिया रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि गौतम गंभीर चाहते हैं कि रेड बॉल क्रिकेट में शुभमन गिल टीम की कमान संभालें। गिल अभी युवा खिलाड़ी है और गंभीर की बात भी सुनेंगे। वे फ्यूचर में टीम के दमदार खिलाड़ी हो सकते हैं पर अभी उनका कद टीम में ऐसा नहीं हुआ है कि वे गौतम गंभीर के खिलाफ आवाज उठा सकें।
Advertisement
रोहित के संन्यास के बाद जसप्रीत बुमराह थे टेस्ट कप्तानी के दावेदार
मौजूदा समय में अगर कोई खिलाड़ी है जो गौतम गंभीर के फैसलों पर सवाल खड़ा कर सकता है तो वो है जसप्रीत बुमराह। आपको बता दें कि रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के बाद से जसप्रीत बुमराह को टेस्ट कप्तानी का प्रमुख दावेदार माना जा रहा था। लेकिन बुमराह की फइटनेस उनके फुल टाइम कप्तान बनने की राह का सबसे बड़ा रोड़ा बन रही है। ऐसे में अगर गिल टीम इंडिया के कप्तान हो जाते हैं तो गौतम गंभीर ही टीम के बॉस होंगे।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 14 May 2025 at 22:59 IST