अपडेटेड 19 February 2025 at 11:58 IST
Champions Trophy शुरु होने से पहले पाकिस्तान पर मंडराए संकट के बादल, अगर ऐसा हुआ तो टूर्नामेंट से बाहर जाएगी टीम!
ICC Champions Trophy 2025 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को कराची के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
- खेल समाचार
- 2 min read

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी का 9वां सीजन आज से यानी 19 फरवरी से शुरु होने वाला है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी अभी शुरु भी नहीं हुई और पाकिस्तान की टीम पर अभी से इस टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
पाकिस्तान की टीम मे आखिरी बार खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। पर बीते कुछ सालों से पाकिस्तान क्रिकेट का हाल खस्ता हो गया है। चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार पाकिस्तान के लिए सफर आसान नहीं होने वाला है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज में हार का सामना किया था। जिसके बाद से न्यूजीलैंड के हौसले इस मैच के लिए हाई होंगे।
ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को धोया
चैंपियंस ट्रॉफी से कुछ दिन पहले पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज खेली गई थी। जिसके फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को उसकी घरेलू सरजमीं पर धूल चटाई थी। यहां एक और हैरान करदेने वाला रिकॉर्ड सामने आता है और वो ये कि चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अभी तक न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम का 3 बार आमना-सामना हुआ है और तीनों बार पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार ही मिली है।
अगर आज न्यूजीलैंड के खिलाफ हारा पाकिस्तान तो...
ऐसे में अगर आज पाकिस्तान को न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ही चित्त कर देता है तो पाक के लिए इस टूर्नामेंट का आगे का सफर काफी कठिन हो जाएगा। दरअसल, इस टूर्नामेंट में सिर्फ 8 टीमें हैं और एक ग्रुप में 4 टीमें। ऐसे में अगर पाकिस्तान पहला मुकाबला हार जाता है तो उसके लिए बचे हुए दोनों मैच करो या मरो जैसे जाएंगे।
Advertisement
पाकिस्तान टीम पर मंडराएगा संकट
इस टूर्नामेंट में किसी भी टीम को सीधा सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने के लिए कम से कम 3 में से 2 मैच जीतने होंगे। वहीं, पाकिस्तान को अपने अगले 2 मैच भारत और बांग्लादेश के खिलाफ खेलने हैं। पाकिस्तान को ना सिर्फ इन मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी, बल्कि रन रेट का भी ध्यान रखना होगा। जो उसके लिए काफी मुश्किल काम होगा।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 19 February 2025 at 11:58 IST