अपडेटेड 8 May 2024 at 20:02 IST

T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में 4 स्पिनर चुने जाने पर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ने कही बड़ी बात

T20 वर्ल्ड कप के आगाज में कुछ ही दिन बचे हैं। इस बीच वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने भारत के 4 स्पिनर चुने जाने के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है।

Follow : Google News Icon  
Indian Cricket Team
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने भारत की T20 वर्ल्ड कप टीम में 4 स्पिनर चुने जाने पर दिया बयान | Image: X

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज (West Indies) के महान तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श (Courtney Walsh) आगामी T20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में चार स्पिनरों को चुने जाने से हैरान नहीं हैं और उन्होंने कहा कि स्पिन गेंदबाजी भारत की ताकत है।

भारत ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), अक्षर पटेल (Axar Patel) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को अमेरिका (America) और वेस्टइंडीज (West Indies) में होने वाले 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए 15 सदस्यीय टीम में रखा है।

वॉल्श ने बुधवार को बिग क्रिकेट लीग (BCL) के लॉन्च से इतर कहा- 

भारतीय टीम में चार स्पिनरों को चुने जाने से मैं हैरान नहीं हूं। ये उनकी ताकत है। वेस्टइंडीज ने भी तीन स्पिनर चुने हैं। हालात अलग होंगे और हर कोई टीम में संतुलन चाहता है। भारत के पास स्पिनरों के साथ अच्छा तेज आक्रमण भी है। भारत के पास बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। ये वैसे ज्यादातर टीमों के पास है। ये बेहद प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट होगा। अधिकतर टीमों के पास अच्छे तेज गेंदबाज और स्पिनर हैं।

Advertisement

'बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद होगा T20 वर्ल्ड कप'  

वेस्टइंडीज के पूर्व घातक तेज गेंदबाज वॉल्श ने कहा- 

Advertisement

शायद ये टूर्नामेंट बल्लेबाजों का होगा। ये कहना मुश्किल है कि कौन जीतेगा और कौन सा गेंदबाज सबसे प्रभावी होगा। अपनी रणनीति पर बखूबी अमल करने वाली टीम ही जीतेगी।  

वॉल्श को वेस्टइंडीज से उम्मीदें

वेस्टइंडीज से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हुए उन्होंने कहा- 

मुझे उम्मीद है कि वेस्टइंडीज अच्छा खेलेगी। ये अच्छी संतुलित टीम है और मुझे आशा है बकि वो बेहतरीन क्रिकेट खेलेंगे। ग्रुप आसान नहीं है, लेकिन सुपर सिक्स में पहुंचने पर अच्छा मौका होगा। 

बुमराह को लेकर क्या बोले वॉल्श?

ये पूछने पर कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को क्या सलाह देंगे वॉल्श ने कहा- 

फिट रहो और मजा करो। जितना खेलोगे, उतना ही अनुभव मिलेगा। चोटों से ढंग से निपटने से ज्यादा फिट, मजबूत और बेहतर बनोगे। 

बता दें कि अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में 1 जून से T20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा, जबकि भारत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। 

ये भी पढ़ें- एक फोटो के लिए इतना गुस्सा, घमंडी Shakib Al Hasan ने फैन पर उठाया हाथ; VIDEO

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 8 May 2024 at 20:02 IST