Published 23:13 IST, August 31st 2024
'जडेजा संपूर्ण ऑलराउंड फील्डर, रैना भी...' साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी रोड्स का बयान
दुनिया के दिग्गज फील्डर्स में शुमार जोंटी रोड्स ने भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना की फील्डिंग की जमकर तारीफ की है और खुद को उनका फैन बताया है।
Indian Cricket: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) ने रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को वर्तमान समय का संपूर्ण ऑलराउंड फील्डर करार दिया और साथ ही पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) की भी जमकर प्रशंसा की।
क्रिकेट जगत के सर्वकालिक महान क्षेत्ररक्षकों में से एक रोड्स 1992 से लेकर 2003 तक दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खेले थे। वह दक्षिण अफ्रीका की तरफ से वनडे में 100 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।
संन्यास लेने के बाद रोड्स क्षेत्ररक्षण कोच के रूप में कई IPL टीमों से जुड़े रहे जिनमें मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल हैं।
रोड्स ने कहा, ‘‘मैं सुरेश रैना का बहुत बड़ा फैन हूं। मैंने उनके खेल के दिनों का आनंद लिया लेकिन अब वह संन्यास ले चुके हैं। वह ऐसे समय में मैदान के किसी भी हिस्से में गोता लगा देते थे जबकि भारतीय मैदान इसके लिए अनुकूल नहीं हुआ करते थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले में मैं भाग्यशाली था, क्योंकि मैंने फुटबॉल, हॉकी और क्रिकेट अच्छे मैदानों पर खेली थी।’’
रोड्स को शनिवार को हीरो प्रो कॉरपोरेट लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया।
उन्होंने जडेजा की भी जमकर प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘जडेजा अलग स्तर का क्षेत्ररक्षक है। वह बहुत अधिक गोता नहीं लगाता लेकिन गेंद पर तेजी से झपटता है। गेंद को विकेट पर मारने की उसकी सटीकता कुछ हद तक रिकी पोंटिंग की तरह है। वह सीमा रेखा पर फील्डिंग करता है और सर्कल के अंदर भी फील्डिंग करता है। वह एक संपूर्ण ऑलराउंड क्षेत्ररक्षक है।’’
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा को लीग का कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
Updated 23:13 IST, August 31st 2024