sb.scorecardresearch

Published 18:52 IST, October 19th 2024

धोनी से सीखना चाहिए कि... बेंगलुरु टेस्ट में भारत की हालत पतली, रोहित की कप्तानी से ये दिग्गज नाखुश

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट मैच के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कप्तान रोहित शर्मा को धोनी की लीडरशिप स्किल से सीखने की सलाह दी है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
former indian cricketer sanjay manjrekar advice rohit to learn from dhoni
रोहित की कप्तानी पर इस दिग्गज ने उठाए सवाल | Image: AP/ICC

Rohit Sharma MS Dhoni News: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मैच खेल रही है। बेंगलुरु ( Bengaluru ) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में ये मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें न्यूजीलैंड (New Zealand) का पलड़ा भारी लग रहा है। 

पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट होने के बाद टीम इंडिया (Team India) ने मजबूत वापसी की है। रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) और विराट कोहली ( Virat Kohli ) के अर्धशतकों और सरफराज खान के शतक और ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) की 99 रन की धांसू पारी के दम पर भारत (India) ने दूसरी पारी में 462 रन बनाए हैं, लेकिन न्यूजीलैंड (New Zealand) की लीड इतनी ज्यादा थी कि भारत (India) उसे जीत के लिए महज 107 रन का लक्ष्य ही दे पाया है। 

पूरी टीम के पहली पारी में 46 रन पर ढेर होने के बाद रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) ने मीडिया के सामने आकर अपनी गलती मानी थी। रोहित (Rohit) ने स्वीकार किया था कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी लेने का फैसला गलत था। रोहित (Rohit) ने माना था कि उनसे पिच को पढ़ने में गलती हो गई। खैर रात गई बात गई, लेकिन एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने रोहित (Rohit) को पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान एमएस धोनी ( MS Dhoni ) से सीखने की सलाह दी है। 

रोहित को धोनी से क्या सीखना चाहिए?

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ पहली पारी में भारत (India) के गेंदबाजी प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी है। मांजरेकर ने मैच का हवाला देते हुए रोहित को धोनी की लीडरशिप क्वालिटी से सीखने की सलाह दी है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर मांजरेकर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- 

डैमैज नियंत्रण से बाहर होने से पहले धोनी के पास गेंदबाजी में बदलाव करने की अनोखी क्षमता थी। रोहित को अपने नेतृत्व में वो गुण लाने की जरूरत है। 

संजय मांजरेकर  (Sanjay Manjrekar) ने एक तरीके से रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) की कप्तानी पर सवाल उठा दिए हैं। बेंगलुरु टेस्ट ( Bengaluru Test) में इस वक्त भारत (India) की हालत पतली है और मांजरेकर (Manjrekar) ने अपने इस बयान से रोहित (Rohit) की कप्तानी को सवालों के घेरे में खड़ा किया है। मांजरेकर (Manjrekar) का अप्रत्यक्ष रूप से ये कहना है कि रोहित (Rohit) को गेंदबाजों को चलाना नहीं आता और उन्हें धोनी (Dhoni) से ये सीखना चाहिए। धोनी की कप्तानी की मिसालें अक्सर दी जाती हैं, लेकिन मांजरेकर (Manjrekar) ने तो रोहित (Rohit) को ही धोनी (Dhoni) से सीखने की सलाह दे डाली है। 

बता दें कि न्यूजीलैंड (New Zealand) ने भारत को पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट करने के बाद 402 रन बनाए थे। रचिन रवींद्र ने शानदार शतक जड़ा, जबकि डेवोन कॉनवे और टिम साउदी ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। 

ये भी पढ़ें- भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के बीच न्यूजीलैंड को मिली बड़ी खुशखबरी, बस एक जीत और फिर…

Updated 18:53 IST, October 19th 2024