sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 23:17 IST, November 30th 2024

आचरेकर सर का स्मारक अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों को प्रेरित करेगा: प्रवीण आमरे

पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण आमरे ने कहा कि मुंबई के शिवाजी पार्क में महान क्रिकेट कोच रमाकांत आचरेकर का स्मारक अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरणा देगा।

Follow: Google News Icon
  • share
former indian cricketer pravin amre comment on memorial of great cricket coach ramakant achrekar
रमाकांच आचरेकर के स्मारक पर बोले प्रवीण आमरे | Image: IPL/X
Advertisement

Cricket News: भारत के पूर्व क्रिकेटर प्रवीण आमरे ने शनिवार को कहा कि यहां शिवाजी पार्क में महान क्रिकेट कोच रमाकांत आचरेकर का स्मारक अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा का काम करेगा।

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और राजनेता राज ठाकरे पांच नंबर गेट पर बने इस स्मारक का अनावरण 3 दिसंबर को करेंगे। स्मारक को इस साल अगस्त में महाराष्ट्र सरकार से हरी झंडी मिल गई थी।

स्मारक के अनावरण की घोषणा करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आमरे ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमारे लिए यह वास्तव में बहुत बड़ा क्षण है क्योंकि हम सभी जानते हैं कि उन्होंने हमारे लिए क्या योगदान दिया है। केवल क्रिकेटरों के रूप में ही नहीं बल्कि कोच के रूप में हमारा करियर भी हमारे गुरु आचरेकर सर की वजह से सफल रहा है। ’

उन्होंने कहा, ‘‘हम यही चाहते थे क्योंकि हमारे गुरु हमेशा शिवाजी पार्क में रहते थे। वे इसे ‘कर्मभूमि’ कहते थे और स्मारक का अनावरण यहीं हो रहा है। यह हमारे लिए सबसे बड़ी बात है और यह नयी पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी हो सकता है। ’

ये भी पढ़ें- भारत से BGT के अगले मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, इस टीम ने छीन लिया नंबर-2 स्थान

Updated 23:17 IST, November 30th 2024