अपडेटेड 14 February 2024 at 22:01 IST

‘मुझे समझ नहीं आ रहा कि…' चेतेश्वर पुजारा को नजरअंदाज करने पर इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को आया गुस्सा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर करसन घावरी ने चेतेश्वर पुजारा को भारतीय टीम में जगह न दिए जाने को लेकर नाराजगी जताई है। वो पुजारा के समर्थन में खड़े हुए हैं।

Follow : Google News Icon  
Cheteshwar Pujara & Karsan Ghawri
भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा और पूर्व भारतीय क्रिकेटर करसन घावरी | Image: PTI/X

Karsan Ghavri raised questions on ignoring Cheteshwar Pujara: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज में टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली शामिल नहीं हैं। वो निजी कारणों के चलते सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। वहीं केएल राहुल भी दूसरे टेस्ट के बाद अब तीसरे मैच से भी बाहर हो गए हैं। 

कोहली और राहुल की गैर मौजूदगी में टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, लेकिन टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को नहीं। इसी बात को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर करसन घावरी गुस्सा हो गए हैं। घावरी ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए विराट कोहली और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों की गैरहाजिरी में भी अनुभवी चेतेश्वर पुजारा को नजरअंदाज करने के फैसले की आलोचना की है।

बता दें कि भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेलने वाले 36 साल के पुजारा को वेस्टइंडीज में श्रृंखला के बाद से भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। भारतीय सिलेक्टर्स युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौका देना चाह रहे हैं। 

पुजारा को लेकर घावरी का बयान

Advertisement

घावरी ने राजकोट में तीसरे टेस्ट से एक दिन पहले बुधवार को पीटीआई से कहा- 

मुझे समझ नहीं आ रहा कि चेतेश्वर पुजारा को क्यों बाहर किया गया। उन्हें पहले टेस्ट से ही भारतीय टीम में होना चाहिए था। पहले कहा गया कि विराट कोहली पहले दो टेस्ट में नहीं खेलेंगे और अब वो पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। पुजारा सिर्फ बेस्ट रिप्लेसमेंट ही नहीं, बल्कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी हैं। उन्हें टीम में होना चाहिए था। 

बता दें कि राजकोट पुजारा का घरेलू मैदान है। पुजारा ने भारतीय टीम में वापसी की आस नहीं छोड़ी है। वो रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में दमदार प्रदर्शन कर रहे है। इस रणजी सत्र में अब तक उनके नाम 74.77 की औसत से 673 रन हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें- कैसी रहेगी भारत-इंग्लैंड में तीसरे टेस्ट की पिच? लोकल ब्वॉय Ravindra Jadeja ने दी A टू Z जानकारी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 14 February 2024 at 21:59 IST