अपडेटेड 12 August 2024 at 22:24 IST

'चाहे सीनियर हो या जूनियर बाहर करो', पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी की दो टूक; कहा- सिलेक्टर्स को...

भारत को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ शर्मनाक सीरीज का हार का सामना करना पड़ा था। इसको लेकर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है और खलबली मचा दी है।

Follow : Google News Icon  
former indian cricketer harbhajan singh big statement on players performance
पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा बयान | Image: AP

Team India: भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का मानना ​​है कि विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी बेहतरीन फिटनेस के साथ अगले 5 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के व्यस्त कैलेंडर से आसानी से तालमेल बैठा सकते हैं, जबकि टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी आराम से अगले 2 साल तक खेल सकते हैं।

हरभजन ने ‘पीटीआई-वीडियो को दिए विशेष साक्षात्कार में कहा- 

रोहित आसानी से 2 साल और खेल सकते हैं। आप विराट कोहली की फिटनेस की तुलना किसी और से नहीं कर सकते हैं। आप उन्हें आसानी से 5 साल तक खेलते हुए देख सकते हैं। वो शायद टीम में सबसे फिट खिलाड़ी हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 से अधिक विकेट लेने वाले इस पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा-

आप किसी भी 19 साल के युवा को फिटनेस के मामले में विराट को टक्कर देने के लिए कह सकते हैं और विराट उसे हरा देंगे। वो इतने फिट हैं। मेरा मानना ​​है कि विराट और रोहित में अभी काफी क्रिकेट बाकी है और ये पूरी तरह उन पर निर्भर है कि वो कब तक खेलना चाहते हैं। ये दोनों अगर फिट रहे और अपने प्रदर्शन से टीम की जीत में योगदान देते रहे तो उन्हें खेलना जारी रखना चाहिए।

टेस्ट में होगी दोनों की जरूरत

Advertisement

हरभजन का मानना ​​है कि टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा प्रारूप है जहां टीम को इन दोनों की जरूरत होगी। उन्होंने कहा-

लाल गेंद प्रारूप में आपको वास्तव में इन दोनों खिलाड़ियों की ज़रूरत है। आपको सभी प्रारूपों में अनुभव की आवश्यकता है चाहे वह सीमित ओवरों का क्रिकेट हो या टेस्ट क्रिकेट। आपको आने वाली प्रतिभा को निखारने के लिए अनुभवी क्रिकेटरों की जरूरत है।

'फॉर्म में न चल रहे खिलाड़ी हों बाहर'

Advertisement

हरभजन ने साथ ही ये भी कहा कि अगर कोई खिलाड़ी लगातार प्रदर्शन नहीं कर रहा है तो उसे टीम से बाहर करना चाहिए। उन्होंने कहा- 

चयनकर्ताओं को ये देखने की जरूरत है कि कौन सा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। उसे टीम से बाहर किया जाना चाहिए, चाहे वो सीनियर हो या जूनियर।

युवाओं में ज्यादा भूख

हरभजन का मानना ​​है कि युवाओं में सीनियर खिलाड़ियों की तुलना में कहीं अधिक भूख है, क्योंकि उन्हें खुद को स्थापित करना है। उन्होंने कहा- 

मैं हमेशा मानता हूं कि युवाओं में सीनियर खिलाड़ियों की तुलना में कहीं अधिक जोश और जज्बा होता है। अगर आप 15 साल तक खेलते हैं तो आपकी भूख थोड़ी कम हो जाती है। रियान पराग को मौके मिल रहे हैं और जिस तरह से यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल खेल रहे हैं, ये देखकर बहुत अच्छा लगा।

हरभजन ने इस मौके पर श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली 0-2 की हार को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा- 

आप कुछ मैच जीतते हैं तो कुछ हारते भी हैं। ये खेल है, हर टीम को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता है। मैं इसमें श्रीलंका को श्रेय देना चाहूंगा वो भारत से अच्छा खेले।

बता दें कि रोहित (Rohit) और कोहली (Kohli) ने 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के बाद सीधे श्रीलंका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में वापसी की थी, लेकिन इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद भारत को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें- विनेश फोगाट के सपोर्ट का ये तरीका बजरंग पूनिया पर पड़ा भारी, हो गया खेला; विश्वसनीयता पर आई बात

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 12 August 2024 at 22:24 IST