अपडेटेड 3 February 2024 at 22:41 IST
केएल राहुल का जिक्र कर फारूख इंजीनियर ने दिया बड़ा बयान, कर दी बड़ी डिमांड
पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर फारूख इंजीनियर ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर बड़ा बयान दिया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Farokh Engineer Comment on Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस वक्त इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) खेल रही है। हैदराबाद में पहले टेस्ट मैच में हार के बाद टीम इंडिया (Team India) दूसरे टेस्ट में पूरी जान फूंक रही है। पहले टेस्ट के मुकाबले दूसरे मैच में टीम इंडिया में काफी बदलाव देखने को मिला है, जिसकी वजह खिलाड़ियों का चोटिल होना है।
विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट की वजह से दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में नए खिलाड़ियों को चुना गया है, हालांकि विकेटकीपिंग का जिम्मा केएल भरत ही संभाल रहे हैं। इसमें कोई दोराय नहीं है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के उपलब्ध न होने के बाद से ही भारतीय टीम में विकेटकीपर को लेकर काफी विचार-विमर्श हुआ है। केएल राहुल पिछले कुछ समय से बतौर विकेटकीपर खेल रहे हैं, लेकिन इस पर भी सबकी अलग-अलग राय है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर फारूख इंजीनियर (Farokh Engineer) ने राहुल का जिक्र करते हुए बड़ा बयान दिया है और एक डिमांड कर दी है।
फारूख ने क्या कहा?
दरअसल पूर्व भारतीय क्रिकेटर फारूख इंजीनियर का कहना है कि केएल राहुल विकेटकीपर और बल्लेबाज की दोहरी भूमिका में बेहतरीन हैं, लेकिन देश को टेस्ट क्रिकेट में एक विशेषज्ञ विकेटकीपर केएस भरत के साथ बने रहना चाहिए, जिन्हें अपनी तकनीक पर कुछ काम करने की जरूरत है।
Advertisement
बता दें कि राहुल इस वक्त चोट से उबर रहे हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में विकेटकीपिंग की थी, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भरत को इस भूमिका के लिए चुना गया है।
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज इंजीनियर ने शनिवार, 3 फरवरी को एक कार्यक्रम के दौरान कहा-
Advertisement
वनडे या T20 के एक मैच के लिए आप बल्लेबाज-विकेटकीपर को उतार सकते हो। जैसे केएल राहुल। उनमें पिछले कुछ सालों में काफी सुधार हुआ है। वो काफी अच्छी विकेटकीपिंग कर लेते हैं, लेकिन वो शानदार विकेटकीपर नहीं हैं, पर हां वो शानदार बल्लेबाज हैं। टीम में विकेटकीपिंग के लिए उनका होना यकीकन बेहतरीन है। टेस्ट के लिए आपके पास सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर होना चाहिए। आपके पास बल्लेबाज विकेटकीपर के बजाय विकेटकीपर बल्लेबाज होना चाहिए। निश्चित रूप से इन दिनों हर किसी को बल्लेबाजी करने की जरूरत होती है। सिलेक्टर्स की राय में केएस भरत बेहतर विकेटकीपर हैं।
इंजीनियर ने जोर देकर कहा कि केएल भरत को कुछ चीजों में काम करना चाहिए।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 3 February 2024 at 22:41 IST