अपडेटेड 20 June 2024 at 15:48 IST
David Johnson Death: 90 के दशक में गति से मचाई थी सनसनी, जबरदस्त था डेविड जॉनसन का इंटरनेशनल डेब्यू
भारतीय क्रिकेट के लिए एक बुरी खबर आई है। पूर्व क्रिकेटर डेविड जॉनसन ने सुसाइड करके जान दे दी है, जिन्होंने अपने डेब्यू में सपीड से सनसनी मचाई थी।
- खेल समाचार
- 3 min read

David Johnson Death: T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बीच क्रिकेट जगत के लिए बहुत बुरी खबर आई है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर डेविड जॉनसन (David Johnson) का निधन हो गया है। डेविड जॉनसन ने खुदकुशी कर अपनी जान दे दी है। उनकी मौत की खबर से पूरे क्रिकेट जगत को गहरा सदमा लगा है। कोई यकीन नहीं कर पा रहा है कि जॉनसन अब नहीं रहे।
पूर्व भारतीय गेंदबाज डेविड जॉनसन (David Johnson) ने गुरुवार को बेंगलुरु में अपने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से कूदकर सुसाइड किया है। उनकी मौत से पूरे क्रिकेट, खासतौर पर भारतीय क्रिकेट में शोक की लहर है। पूर्व दिग्गज कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) समेत कई खिलाड़ियों और BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) ने जॉनसन के निधन पर शोक जताया है।
जॉनसन ने किया था शानदार डेब्यू
52 साल के डेविड जॉनसन ने आज से करीब 28 साल पहले अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था, जो बेहद जानदार रहा था। 1996 में दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का टेस्ट मैच उनका डेब्यू मैच था, जिसमें जॉनसन ने गति के साथ सनसनी मचाई थी।
Advertisement
डेविड जॉनसन (David Johnson) ने अपने इंटरनेशनल डेब्यू (International Debut) मैच में 157.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर सबको चौंका दिया था। 24 साल की उम्र में उन्होंने अपना डेब्यू किया और इस कम उम्र में गोली की स्पीड से गेंदबाजी कर सबको प्रभावित किया। बता दें कि डेविड जॉनसन ने भारत के लिए सिर्फ दो टेस्ट मैच ही खेले, जिसमें उन्होंने 3 विकेट चटकाए। जानकारी के मुताबिक वो बेंगलुरु में अपनी क्रिकेट अकादमी चलाते थे, लेकिन उन्होंने अचानक खुदकुशी क्यों की, इसकी वजह अभी सामने नहीं आ पाई है।
ये भी पढ़ें- मेरे साथ क्रिकेट...पूर्व क्रिकेटर डेविड जॉनसन की खुदकुशी से दुखी अनिल कुंबले, बोले- ‘इतनी जल्दी’
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 20 June 2024 at 15:45 IST