अपडेटेड 12 February 2024 at 17:30 IST

Virat Kohli के बिना Team India को हल्के में ले रहा England का ये दिग्गज खिलाड़ी, बोल दी बड़ी बात

Virat Kohli के रहने से Team India की ताकत दोगुनी हो जाती है और इसी बात को लेकर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है।

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli & England Cricket Team
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और इंग्लैंड क्रिकेट टीम | Image: AP/BCCI

Former England Cricketer Stuart Broad on Virat Kohli Absence: विराट कोहली की भारतीय क्रिकेट टीम में क्या जगह है, ये हर कोई जानता है। कोहली क्या माद्दा रखते हैं, ये सबने देखा है। कोहली के होने से टीम की ताकत दोगुनी हो जाती है, ये बात भी सब जानते हैं, लेकिन उनके न रहने से टीम को थोड़ी कमी खलती है। 

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में भी विराट कोहली उपलब्ध नहीं है और इसमें कोई दोराय नहीं है कि उनकी गैरमौजूदगी में टीम को कमी खल रही है। इसी पर अब इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड ने बड़ा बयान दिया है। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने विराट कोहली के न होने को लेकर बड़ी बात बोली है।

कोहली को लेकर क्या बोले ब्रॉड? 

दरअसल इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि विराट कोहली का मौजूदा टेस्ट सीरीज में नहीं होना इस सीरीज और खेल के लिए अच्छा नहीं है, लेकिन उनकी गैर मौजूदगी में इंग्लैंड के पास भारत को हराने का सुनहरा मौका है। बता दें कि विराट कोहली निजी कारणों के चलते सीरीज से बाहर हुए हैं। 

Advertisement

ब्रॉड ने सोमवार, 12 फरवरी को पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा-

विराट कोहली किसी भी स्पर्धा को अपने जनून, आक्रामकता और बेहतरीन खेल से शानदार बना देते हैं। फैंस उनका खेल देखने को आतुर रहते हैं, लेकिन निजी मसले हमेशा क्रिकेट से जुड़े मसलों से बड़े होते हैं। 

ब्रॉड का मानना है कि विराट कोहली की गैर मौजूदगी युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी काबिलियत साबित करने का सुनहरा मौका होगी। 

Advertisement

इंग्लैंड के लिए 167 टेस्ट मैचों में 604 विकेट ले चुके ब्रॉड ने कहा- 

जब महान खिलाड़ी नहीं खेलते हैं तो युवाओं के लिए भी ये खुद को साबित करने का मौका होता है। हमने पिछले टेस्ट में देखा कि यशस्वी जायसवाल ने कैसे दोहरा शतक जड़ा। अगले 3 मैचों में कोई और खिलाड़ी भारत के लिए चमकेगा और हो सकता है कि वो इस लायक हो जाए कि जब विराट खेल को अलविदा कहें तो उनकी जगह ले सके। 

ब्रॉड के मुताबित भारत और इंग्लैंड के बीच ये सबसे प्रतिस्पर्धी श्रृंखलाओं में से है और अगले तीन टेस्ट में इंग्लैंड के पास अच्छा मौका है। 37 वर्षीय ब्रॉड ने कहा- 

विराट के न होने से बहुत कुछ बाकी खिलाड़ियों की फिटनेस पर निर्भर करेगा। विराट और इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों खासकर जिम्मी एंडरसन के बीच प्रतिद्वंद्विता काफी मशहूर रही है। ये क्रिकेट और इस श्रृंखला के लिए अफसोसजनक है कि विराट नहीं खेल रहे हैं। भारत ने पिछला टेस्ट जीता, लेकिन इंग्लैंड की बैजबॉल शैली भारत में प्रभावी रही है। भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस और मौका भुनाने की इंग्लैंड की क्षमता पर अगले तीन मैच निर्भर करेंगे। 

उन्होंने नई गेंद के अपने साथी रहे जिम्मी एंडरसन के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा- 

हमने दूसरे टेस्ट में देखा कि तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम रही है। जसप्रीत बुमराह ने भारत को मैच जिताया और जिम्मी ने उम्दा गेंदबाजी की। सभी को लगा था कि पिच स्पिन होगी, लेकिन तेज गेंदबाजों को ज्यादा सफलता मिली। ये शायद सुबह की नमी की वजह से हुआ। 

ब्रॉड को इस बात से इंकार किया है कि T20 क्रिकेट के इस दौर में वो और एंडरसन तेज गेदंबाजी में आखिरी महान टेस्ट जोड़ी थी। ब्रॉड का मानना है कि कई शानदार तेज गेंदबाज हैं, जो टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- कितनी संपत्ति की मालकिन हैं Rivaba Jadeja? पति करोड़पति लेकिन ससुर बोले- ‘मैं तो पेंशन से जीता हूं’

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 12 February 2024 at 17:25 IST