अपडेटेड 9 November 2024 at 18:37 IST

'समीक्षा न करें, सब बदल सकता है', ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले पोंटिंग का कोहली पर बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग का मानना है कि भारत के चैंपियन बल्लेबाज विराट कोहली का आकलन मौजूदा फॉर्म के आधार पर नहीं होना चाहिए।

Follow : Google News Icon  
former australian cricketer ricky ponting big comment on virat kohli form
पोंटिंग का कोहली पर बड़ा बयान | Image: PTI/AP

Ricky Ponting Comment on Virat Kohli : ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग का मानना है कि भारत के चैंपियन बल्लेबाज विराट कोहली का आकलन मौजूदा फॉर्म के आधार पर नहीं होना चाहिए, क्योंकि वो 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दमदार वापसी कर सकते हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये श्रृंखला 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी। भारतीय टीम को हाल ही में न्यूजीलैंड ने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 3-0 से हराया था। कोहली 6 पारियों में 93 रन ही बना सके। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग ने ICC से कहा- 

मैं विराट के बारे में पहले भी बोल चुका हूं। आप महान खिलाड़ियों पर उंगली नहीं उठा सकते। इसमें कोई शक नहीं कि वो महान क्रिकेटर है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है। ऑस्ट्रेलिया में उसका रिकॉर्ड भी बेहतरीन है। वो इस श्रृंखला में सब कुछ बदल सकता है। अगर विराट पहले ही मैच से रन बनाने लगे तो मुझे हैरानी नहीं होगी।

ICC टेस्ट रैंकिंग में भारी नुकसान

बता दें कि विराट ने इस साल की शुरूआत से 6 टेस्ट मैचों में 22.72 की औसत से रन बनाए हैं, जो 2011 में डेब्यू के बाद से उनका न्यूनतम औसत है। वो ICC टेस्ट रैंकिंग में भी दस साल में पहली बार टॉप-20 से बाहर हो गए हैं।

Advertisement

पोंटिंग ने कहा- 

मैंने विराट के बारे में एक आंकड़ा पढ़ा। इसमें कहा गया कि पिछले पाच साल में उसने सिर्फ दो-तीन टेस्ट शतक लगाए हैं। ये सही नहीं लगता, लेकिन अगर है तो चिंता की बात है। दुनिया में शीर्ष स्तर का कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऐसा नहीं होगा, जिसने पांच साल में दो ही टेस्ट शतक लगाए हों। 

न्यूजीलैंड से मिली हार के बारे में पोंटिंग ने कहा कि स्पिनरों को खेलने में भारतीय बल्लेबाज कमजोर साबित हुए हैं। उन्होंने कहा- 

Advertisement

ऐसा लगता है कि अब भारत के आधुनिक बल्लेबाज स्पिन को उस तरह से नहीं खेल पा रहे जैसे भारतीय बल्लेबाज खेला करते थे। शायद अब भारत की पिचें तेज गेंदबाजों की मददगार अधिक हैं।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम कुछ दिनों में ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले BCCI की कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के साथ अहम मीटिंग हुई है, जिसमें टीम के प्रदर्शन समेत काफी मुद्दों पर चर्चा की गई है। 

ये भी पढ़ें- 'महाराजा रणजीत सिंह', पगड़ी में CM योगी के इस वायरल बयान पर भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह का कमेंट

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 9 November 2024 at 18:37 IST