अपडेटेड 19 February 2024 at 22:55 IST
रोहित के दो धुरंधरों समेत इन 5 दिग्गज खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट को कहा अलविदा
भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज के बीच घरेलू क्रिकेट से बड़ी खबर आई है। 5 दिग्गज खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Five Veteran Players including Rohit's two stalwarts retired from Domestic Cricket: घरेलू क्रिकेट में अपनी विशेष छाप छोड़ने वाले 5 दिग्गज खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी के इस सत्र के समापन के साथ ही घरेलू क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
इन खिलाड़ियों में दो रोहित शर्मा के पुराने धुरंधर हैं। बंगाल के दिग्गज मनोज तिवारी, झारखंड के बल्लेबाज सौरभ तिवारी, तेज गेंदबाज वरुण आरोन, मुंबई के धवल कुलकर्णी और विदर्भ के रणजी ट्रॉफी विजेता कप्तान फैज फजल ने घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। इन सभी खिलाड़ियों ने संन्यास लेने के अलग-अलग कारण बताए हैं, जिनमें IPL का कॉन्ट्रैक्ट न मिलना और नेशनल टीम में जगह बनाने की उम्मीद समाप्त होना है। इन कारणों से ये खिलाड़ी दूसरे काम या फिर राजनीति से जुड़ना चाहते हैं।
आरोन, मनोज और फजल ने उसी मैदान पर अपने करियर को अलविदा कहा, जहां उन्होंने अपने सफर की शुरुआत की थी। इन खिलाड़ियों की घरेलू क्रिकेट में निश्चित तौर पर कमी खलेगी।
खिलाड़ियों का घरेलू करियर
Advertisement
बंगाल के मनोज तिवारी ने सोमवार को बिहार के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाकर अलविदा कहा। 38 वर्षीय ये खिलाड़ी 19 साल तक अपने राज्य की तरफ से खेलता रहा और पिछले सत्र में बंगाल को रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इस आक्रामक बल्लेबाज के नाम पर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा न दर्ज हैं। इसी तरह से तेज गेंदबाज आरोन और आक्रामक बल्लेबाज सौरभ तिवारी के संन्यास लेने से झारखंड की टीम में बड़ा शून्य पैदा हो गया है। सौरभ 17 साल तक झारखंड की टीम की तरफ से खेले। उन्होंने 115 फर्स्ट क्लास करियर में 8030 रन बनाए, जिसमें 22 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं।
सौरभ ने कहा कि उनका मानना है कि अगर आपको नेशनल टीम या IPL में जगह नहीं मिलती है तो फिर युवा खिलाड़ियों के लिए जगह छोड़ने का ये सही समय है। भारत के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक वरुण आरोन लगातार चोटिल होने के कारण अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए। उनके नाम पर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 66 मैच में 173 विकेट हैं।
Advertisement
फैज फजल ने धोनी की कप्तानी में किया डेब्यू
इसके अलावा फैज फजल 21 साल तक विदर्भ की तरफ से खेले। इस सलामी बल्लेबाज की अगुवाई में विदर्भ ने 2018 में रणजी ट्रॉफी जीती थी। उस सत्र में उन्होंने अपनी टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाए थे। उनके नाम पर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 9183 रन दर्ज हैं। फजल ने भारत की तरफ से 2016 में जिम्बॉब्वे के खिलाफ एक वनडे मैच खेला था जिसमें उन्होंने नाबाद 55 रन बनाए थे। मुंबई के कुलकर्णी को अपनी स्विंग, मूवमेंट और सटीक गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। वो घरेलू क्रिकेट के सबसे विश्वसनीय तेज गेंदबाजों में शामिल रहे हैं। कुलकर्णी ने 17 साल तक चले अपने घरेलू करियर में कई यादगार प्रदर्शन किए। इस 35 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 95 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिनमें 27.31 की औसत से 281 विकेट लिए।
बता दें कि सौरभ तिवारी और धवल कुलकर्णी IPL की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं। एक समय पर वो रोहित की टीम के धुरंधर खिलाड़ी माने जाते थे।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 19 February 2024 at 22:55 IST