अपडेटेड 22 September 2024 at 12:55 IST
रोहित शर्मा की टीम ने कर ही दिया करिश्मा! 92 सालों से था इस पल का इंतजार, BAN को हराकर रचा इतिहास
India vs Bangladesh Test: चेन्नई में खेले गए टेस्ट को जीतकर रोहित शर्मा एंड कंपनी ने इतिहास रच दिया। ये अंतरराष्ट्रीय टेस्ट में भारत की 179 जीत है।
- खेल समाचार
- 3 min read

India vs Bangladesh Test: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट को 280 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया है। रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) की टीम ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहली पारी में बल्ले से शतक जड़कर धमाका करने वाले अनुभवी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ( Ravichandran Ashwin ) ने दूसरी इनिंग में गेंदबाजी में जलवा दिखाया और 6 विकेट हासिल किए। बांग्लादेश के खिलाफ मिली इस शानदार जीत के साथ ही भारत ने एक ऐसी उपलब्धि हासिल कर ली है जिसके लिए फैंस 92 साल से इंतजार कर रहे थे।
चेन्नई में खेले गए टेस्ट को जीतकर रोहित शर्मा एंड कंपनी ने इतिहास रच दिया। ये अंतरराष्ट्रीय टेस्ट में भारत की 179 जीत है। टीम इंडिया ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अब तक कुल 580 मुकाबले खेले हैं और ऐसा पहली बार हुआ है जब जीत का आंकड़ा हार से ज्यादा हो चुका है।
92 साल बाद हुआ करिश्मा
जी हां, भारतीय टीम पिछले एक दशक से जिस अंदाज में टेस्ट क्रिकेट खेल रही है उसको देखते हुए तो ये रिकॉर्ड टूटना ही था। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत मिलते ही रोहित की टीम ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैचों में भारत ने 178 हार झेली है, लेकिन अब उससे एक मैच अधिक यानि 179 मुकाबलों में जीत हासिल कर लिया है। वहीं, 222 मैच ड्रॉ रहे हैं और एक टेस्ट टाई भी रहा है। बता दें कि इस जादुई आंकड़े तक पहुंचने में भारत को 92 सालों तक इंतजार करना पड़ा। ऐसा करने वाला भारत दुनिया का 7वां देश बना है। न्यूजीलैंड, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, बांग्लादेश और आयरलैंड को अभी तक यह उपलब्धि हासिल नहीं हुई है।
चेन्नई में छा गए रविचंद्रन अश्विन
Advertisement
अपने होमग्राउंड पर शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने सिर्फ चेन्नई के फैंस ही नहीं बल्कि पूरे देश का दिल जीत लिया। पहली पारी में एक समय पर भारतीय टीम संकट में थी। तब अश्विन ने बल्ले से कमाल किया और टेस्ट करियर का छठा शतक जड़कर इतिहास रचा। इसके बाद जब बांग्लादेश के बैटिंग की दूसरी इनिंग आई तो उन्होंने गेंद से जादू दिखाया और 6 बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाकर भारत की जीत में सबसे मुख्य भूमिका निभाई। बांग्लादेश के खिलाफ इस टेस्ट में अश्विन ने 113 रन बनाए और साथ ही 6 विकेट अपने नाम किया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
इसे भी पढ़ें: विराट कोहली का 'नागिन डांस' देखा क्या? IND vs BAN मैच के बीच जबरदस्त मूव का VIDEO वायरल
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 22 September 2024 at 12:55 IST