अपडेटेड 29 October 2025 at 17:52 IST
India vs Australia: बारिश में धुला भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला T20 मैच, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ने लूटी वाहवाही
IND vs AUS 1st T20 Match: आज कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया। अब दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न में होगा। तीसरा मैच 2 नवंबर को होबार्ट में, चौथा मुकाबला 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में और पांचवां तथा इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।
- खेल समाचार
- 3 min read

IND vs AUS 1st T20 Match: बीते दिनों तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-0 से गंवाने के बाद अब टीम इंडिया की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज में शुरू हो गई है। भारत के पास इस हार का बदला लेना का शानदार मौका है।
आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम में शुरु हुआ। हालांकि, मात्र 9.4 ओवर के खेल के बाद ही मैच को बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। इस मैच में भारत ने टॉस हारकर बल्लेबाजी की धमाकेदार शुरुआत की थी।
भारत ने एक विकेट के नुकसान पर बनाए 97 रन
आज कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला था। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर कप्तान सूर्यकुमार यादव की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए। खेल आगे जारी रहता तबतक बारिश ने इस मैच पर ब्रेक लगा दी। बारिश रुकने का इंतजार किया गया लेकिन अंत में इस पहले मैच को रद्द करना पड़ा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के इस पहले मुकाबले में अभिषेक शर्मा 14 गेंदों पर 19 रन बनाकर नाथन एलिस की गेंद पर टिम डेविड के हाथों कैच आउट हो गए। उन्होंने इस छोटी सी पारी में धमाकेदार शुरुआत करते हुए 4 चौके लगाए थे। वहीं, टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव 24 गेंदों में 39 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि उप कप्तान शुभमन गिल 20 गेंदों में 37 रन बनाए।
Advertisement
31 अक्टूबर को मेलबर्न में होगा दूसरा मुकाबला
आज कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया। अब दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न में होगा। तीसरा मैच 2 नवंबर को होबार्ट में, चौथा मुकाबला 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में और पांचवां तथा इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।
टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, और वाशिंगटन सुंदर।
Advertisement
टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड: मिचेल मार्श (कप्तान), टिम डेविड, ट्रैविस हेड, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल ओवेन, जोश इंगलिस, एडम जम्पा, जोश फिलिप, बेन ड्वार्शिस, जोश हेजलवुड, मैथ्यू कुहनेमन, नाथन एलिस, सीन एबॉट और जेवियर बार्टलेट।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 29 October 2025 at 17:52 IST