अपडेटेड 16 February 2024 at 22:39 IST

अंग्रेजों से मिलकर IPL को टक्कर देने चला था डिफॉल्टर ललित मोदी, BCCI के डर से ECB ने ठुकरा दिया ऑफर

घोटाला करके विदेश भागे ललित मोदी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। IPL के डिफॉल्टर ललित मोदी ने ECB को एक ऑफर दिया था, जिसे उसने BCCI के डर से ठुकरा दिया है।

Follow : Google News Icon  
Lalit Modi, ECB Logo & BCCI Secretary Jay Shah
ललित मोदी, ECB लोगो और BCCI सचिव जय शाह | Image: X/PTI

Fearing opposition from BCCI, ECB rejected Lalit Modi's proposal to buy 'The Hundred': नियमों का उल्लंघन करने को लेकर IPL से बाहर हुए और फिर देश छोड़कर भागे ललित मोदी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। 

कहा जा रहा है कि ललित मोदी अंग्रेजों से मिलकर IPL को टक्कर देने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन अब उनका ये प्लान फेल हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो IPL के पूर्व कमिश्नर और भारतीय उधोगपति ललित मोदी IPL को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में हैं। इसके लिए उन्होंने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को एक ऑफर दिया है, जिसे ECB ने ठुकरा दिया है।

ललित मोदी ने ECB को क्या ऑफर दिया? 

दरअसल ललित मोदी ने ECB के सामने IPL की तर्ज पर होने वाले उसके एक टूर्नामेंट ‘द हंड्रेड’ को लेकर एक प्रस्ताव रखा था, जिसमें उन्होंने ECB की आय में बढ़ोत्तरी और 10 साल के लिए ‘द हंड्रेड’ को खरीदने की बात कही, लेकिन ECB ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ अपने सौहार्दपूर्ण संबंधों को खतरे में डालने से बचते हुए पूर्व IPL आयुक्त ललित मोदी की के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। 

Advertisement

इंग्लिश मीडिया की रिपोर्ट में खुलासा 

इंग्लिश मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ललित मोदी ने ‘द हंड्रेड’ को 10 साल के लिए खरीदने की लुभावनी पेशकश की थी। मोदी के प्रतिनिधियों ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के संचालन निदेशक और ‘द हंड्रेड’ के प्रमुख विक्रम बनर्जी और मुख्य कार्यकारी रिचर्ड गोल्ड से मुलाकात की। उन्होंने ‘द हंड्रेड’ को खरीदने और इसे निजी निवेश के माध्यम से फंड देने के लिए 10 साल की पेशकश की, हालांकि ECB मोदी के साथ बातचीत आगे नहीं बढ़ाएगा। ECB इस लीग पर अपना स्वामित्व पूरी तरह से छोड़ने के लिए तैयार नहीं है, लेकिन साथ ही वो साझेदारी के संभावित नुकसान के बारे में भी चिंतित है, क्योंकि मोदी के साथ सौदा करने से BCCI के साथ उसके रिश्ते खतरे में पड़ जाएंगे।

Advertisement

बता दें कि BCCI ने 2010 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दो नई फ्रेंचाइजियों के लिए बोली से संबंधित गंभीर कदाचार और अनुशासनहीनता के लिए मोदी को 2013 में आजीवन प्रतिबंधित कर दिया था। ललित मोदी ने इसके बाद भारत छोड़ दिया और तब से लंदन में रह रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बंगाल BJP चीफ से मिले क्रिकेट के 'दादा', अस्पताल में मजूमदार-गांगुली की मुलाकात

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 16 February 2024 at 22:31 IST