अपडेटेड 26 February 2025 at 21:19 IST

पाकिस्तान छोड़कर दूसरे देश में शिफ्ट होंगे फखर जमान? रिटायरमेंट की खबर फैली तो खुद आए सामने, दिया बड़ा बयान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मैच में चोटिल होकर फखर जमान पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

Follow : Google News Icon  
fakhar zaman breaks silence on retirement and leaving pakistan rumours
फखर जमान ने रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी | Image: AP

Fakhar Zaman On Retirement: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का सफर समाप्त होने के बाद ये खबर तेजी से फैली कि अनुभवी खिलाड़ी फखर जमान रिटायरमेंट लेने वाले हैं। इतना ही नहीं रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि फखर पाकिस्तान छोड़कर किसी दूसरे देश में शिफ्ट होने का प्लान बना रहे हैं । सोशल मीडिया पर फखर जमान की संन्यास की खबर फैलते देख पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से रहा नहीं गया और उन्होंने बुधवार को शाम में एक वीडियो जारी कर सब साफ कर दिया।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मैच में चोटिल होकर फखर जमान पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उनकी चोट से पाकिस्तान को करारा झटका लगा था क्योंकि फखर टीम के प्रमुख खिलाड़ी थे। बुधवार को जब ये खबर फैली कि वो संन्यास लेने वाले हैं तो पाक फैंस हैरान हो गए। PCB ने शाम में एक वीडियो जारी किया जिसमें फखर जमान खुद सामने आए और रिटायरमेंट की बात को खारिज कर दिया।

रिटायरमेंट पर क्या बोले फखर जमान?

बुधवार को पाकिस्तान के कई चैनलों पर ये दावा किया गया कि फखर जमान अपने ODI करियर से संन्यास लेने वाले हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अपने स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के अलावा, ज़मान विदेशी लीगों में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र के बारे में पीसीबी के नियमों से निराश थे। हालांकि, पाकिस्तानी ओपनर ने इन दावों को खारिज कर दिया है।

PCB ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें फखर जमान ने अपनी चोट पर पूरी अपडेट दी। उन्होंने कहा, ''रिटायरमेंट की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। डॉक्टर ने मुझसे कहा है कि मैं एक महीने में फिट हो जाऊंगा और फिर पाकिस्तान के लिए खेल सकता हूं।''

Advertisement

फखर जमान का छलका दर्द

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में फील्डिंग करते वक्त फखर जमान के पैर में गंभीर चोट लगी थी। इसकी वजह से वो मैदान से बाहर चले गए और उन्हें ओपनिंग करने की भी अनुमति नहीं मिली। PCB ने जो वीडियो शेयर की है उसमें फखर जमान ने कहा, ''मुझे लगता है कि अगर मैंने ओपनिंग की होती तो चीजें अलग होती क्योंकि जब आपको बड़े लक्ष्य मिलते हैं तो बहुत कुछ ओपनर्स पर निर्भर करता है। दुर्भाग्य से, मैं नहीं कर सका. लेकिन मैंने कोशिश तो की। मैं अंपायर के पास यह पूछने गया कि क्या कोई नियम हो सकता है। लेकिन उन्होंने कहा कि कुछ नहीं किया जा सकता. बहुत दर्द था, लेकिन फिर भी मैं 28वें ओवर में बैटिंग करने गया।''

फखर जमान का वनडे करियर

बता दें कि 2017 में पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में फखर जमान का अहम किरदार रहा था। भारत के खिलाफ फाइनल में उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए शतक जड़ा था। बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 86 ODI खेले हैं और 46.21 की औसत से 3651 रन बनाए हैं। फखर ने एकदिवसीय क्रिकेट में 11 शतक और 17 अर्धशतक जड़े हैं। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: AFG vs ENG मैच में ऐसा क्या हुआ? कहीं मुंह दिखाने नहीं लायक नहीं बचा पाकिस्तान, पूरा क्रिकेट जगत हैरान

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 26 February 2025 at 21:19 IST