अपडेटेड 6 January 2025 at 16:31 IST

'बुमराह को गन्ने की तरह निचोड़ दिया...' बीजीटी में शर्मनाक हार के बाद पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने लगाई टीम इंडिया की क्लास

BGT में भारत की शर्मनाक हार के बाद पूर्व भारतीय ऑलराउंडर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया की जमकर क्लास लगाई और कहा कि बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी निचोड़ दिया।

Follow : Google News Icon  
Jasprit bumrah
Jasprit bumrah | Image: AP

Harbhajan Singh on Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 3-1 से करारी हार का सामना करना पड़ा।इस शर्मनाक हार के बाद से टीम इंडिया को हर ओर से आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया के पास इस सीरीज को ड्रॉ करने का मौका था पर भारतीय बल्लेबाजों ने उस मौके को भी गंवा दिया।

बीजीटी खत्म होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगाई और जसप्रीत बुमराह के बारे में कहा कि इस सीरीज में भारतीय टीम के दूसरे खिलाड़ियों ने उन्हें गन्ने की तरह से निचोड़ कर रख दिया। क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं-

नाम बड़े दर्शन छोटे निकले: हरभजन सिंह

ऑस्ट्रेलिया से मिली शर्मनाक हार के बाद से हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि, "मन उदास है। टीम इंडिया से हमें काफी उम्मीदें थी। टीम में बड़े-बड़े नाम हैं लेकिन दर्शन बहुत छोटे निकले। सीरीज शुरु होने से पहले ऐसा लग रहा था कि भारत हावी रहेगा। ऑस्ट्र्रेलिया से पहले भारत ने अपने घर पर न्यूजीलैंड के हाथों सीरीज गंवाई। हमने घर पर गंदी पिचें बनाईं, जो पिछले कई सालों से बन रही हैं। कई लोगों को चिढ़ भी होती है, जब में भारत की पिचों की बात करता हूं। गंदी पिचों पर खेलकर जीतने की जब आदत पड़ जाती है तो फिर अच्छे विकेट पर समझ नहीं आता कि क्या करना है। भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्र्रेलिया में बुरी तरह फ्लॉप रहे।''

Image

बुमराह को गन्ने की तरह निचोड़ दिया: हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने जसप्रीत बुमराह के खेल की बात करते हुए कहा कि,

Advertisement

''पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ एक बंदा जसप्रीत बुमराह ही छाया रहा। उन्होंने अपनी पूरी जान लगा दी। उन्हें गन्ने की तरह निचोड़कर रस निकला गया। ट्रेविस हेड आए तो बुमराह को बॉल, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ आए तो बुमराह को बॉल। अरे यार बुमराह कितने ओवर डालेगा? बुमराह का ऐसा हाल कर दिया कि जब सीरीज के आखिर में पहुंचे तो वह गेंदबाजी के लिए उपलब्ध ही नहीं हो पाए।''

Uploaded image

अगर बुमराह सीरीज में नहीं होते तो...: हरभजन सिंह

पूर्व स्पिनर ने आगे कहा, ''एक बॉलर बुमराह के ऊपर ऑस्ट्रेलिया दौरा इतना लंबा खींच लिया। अगर बुमराह इस दौरे पर नहीं होते तो भारत 5-0 से भी हार सकता था। बुमराह ने पहले मैच में बचाया। एडिलेड के बाद लगातार मुकाबलों में बुमराह ने भारतीय टीम को बचाया। अगर वो नहीं होते तो सीरीज 5-0 से या 4-0 से भी हार सकते थे।''

बुमराह ने बीजीटी में चटकाए 32 विकेट

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान कुल 32 विकेट चटकाए, जो सबसे ज्यादा हैं। उन्होंने पीठ में ऐंठन के कारण पांचवें टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की। ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल के बाद भारत से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिंप के फाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- India vs Australia: भारत के खिलाफ शानदार डेब्यू के बाद बोले वेबस्टर, ‘अगर एक सप्ताह पहले…’

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 6 January 2025 at 16:31 IST