Advertisement

Updated April 23rd, 2024 at 22:52 IST

T20 World Cup 2024 से पहले ही डेविड मिलर ने पिच को लेकर की भविष्यवाणी, कहा- धीमी होंगी पिचें

टी20 विश्व कप में धीमी होंगी पिचें, काफी अधिक रन बनने की उम्मीद नहीं करें: मिलर

Reported by: Digital Desk
David Miller drives a ball for the boundary
David Miller drives a ball for the boundary | Image:AP
Advertisement

T20 World Cup 2024: दक्षिण अफ्रीका और गुजरात टाइटंस के मध्यक्रम के बल्लेबाज डेविड मिलर को कैरेबिया और अमेरिका में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप में ज्यादा स्कोर वाले मैचों की उम्मीद नहीं है क्योंकि उन्हें लगता है कि वहां की पिचें धीमी होंगी।

अनुकूल परिस्थितियों और बहुचर्चित ‘इंपेक्ट प्लेयर’ नियम ने मौजूदा आईपीएल में बल्लेबाजों को दबदबा बनाने में मदद की है। सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों ने तीन मौकों पर 260 से अधिक का स्कोर बनाया। लेकिन मिलर को लगता है कि दो जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप में ऐसा नहीं होगा।

Advertisement

मिलर ने यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘यह कहना मुश्किल होगा कि विश्व कप में अधिक स्कोर वाले मुकाबले होंगे या नहीं क्योंकि परिस्थितियां बहुत अलग होंगी। भारतीय विकेटों की तुलना में कैरेबियाई विकेट धीमे हो सकते हैं। यह उस दिन की परिस्थितियों का आकलन करने और उसके अनुसार खेलने से जुड़ा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम इसके बारे में चिंतित नहीं हैं (200 रन का आंकड़ा पार करना)। हम सनराइजर्स के खिलाफ खेले हैं और उन्हें हराया है। मुझे लगता है कि यह अलग-अलग मैदानों के लिए अलग-अलग परिस्थितियां हैं। हमने आठ में से चार मैच जीते हैं इसलिए हम मुकाबले में बने हुए हैं।’’ मिलर ने कहा, ‘‘हम इसमें नहीं फंसना चाहते कि दूसरी टीमें क्या कर रही हैं। हम अपनी ताकत के अनुसार खेलेंगे।’’ भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने स्पष्ट कर दिया है कि वह ‘इंपेक्ट प्लेयर’ नियम के बहुत बड़े प्रशंसक नहीं हैं क्योंकि यह ऑलराउंडर के विकास में बाधा बन रहा है। मिलर सहित कुछ अन्य शीर्ष खिलाड़ियों ने भी इस नियम के विरोध में आवाज उठाई है।

Advertisement

वर्ष 2023 में लागू किए गए इंपेक्ट प्लेयर नियम के तहत सभी आईपीएल टीमें मैच के दौरान एक खिलाड़ी को बदल सकती हैं। मिलर ने कहा, ‘‘हर किसी की इसके बारे में अपनी राय है लेकिन मैं इस नियम का बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं हूं। क्रिकेट के खेल में 11 खिलाड़ी होते हैं और उस पर कायम रहना अच्छा होगा। रोहित ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ऐसा नहीं है और मुझे लगता है इसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जैसा ही रखना बेहतर है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह छह गेंदबाज और आठ बल्लेबाज तैयार कर रहा है। हरफनमौला खिलाड़ियों को प्रतियोगिता से बाहर कर रहा है। अंत में नियम है इसलिए हमें नियम के अनुसार खेलना होगा।’’आठ मैचों में चार जीत और चार हार के साथ टाइटंस की टीम तालिका में छठे स्थान पर चल रही है और प्ले ऑफ में जगह बनाने की दौड़ में है। कप्तान शुभमन गिल शीर्ष क्रम में अच्छी फॉर्म में हैं। मध्य क्रम हालांकि टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है लेकिन मिलर ने ऐसा मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मध्यक्रम को लेकर कोई समस्या है। बेशक आपके पास इंपेक्ट प्लेयर है जो बड़ा अंतर पैदा करता है। मुझे लगता है कि हमने वह कर लिया है जो हमें करने की जरूरत थी।’’

Advertisement

यह भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप में दावेदारी पक्की? केएल राहुल ने कंगारु की तरह लगाई छलांग, पकड़ा IPL का बेस्ट कैच - Republic Bharat
 

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published April 23rd, 2024 at 22:52 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo