sb.scorecardresearch

अपडेटेड 23:12 IST, February 2nd 2025

अभिषेक शर्मा की पारी देखकर मजा आया : सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने रविवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक जड़ने वाले अभिषेक शर्मा की तारीफों के पुल बांधे।

Follow: Google News Icon
  • share
Enjoyed watching Abhishek Sharma's innings: Suryakumar Yadav
Enjoyed watching Abhishek Sharma's innings: Suryakumar Yadav | Image: PTI

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रविवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक जड़ने वाले अभिषेक शर्मा की तारीफों के पुल बांधे जिसकी बदौलत टीम 150 रन की बड़ी जीत दर्ज करके श्रृंखला 4-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही।

सूर्यकुमार ने मैच में अभिषेक और शिवम दुबे से गेंदबाजी भी कराई जिन्होंने दो दो विकेट झटके। मैच में मोहम्मद शमी ने तीन विकेट झटके।

उन्होंने अभिषेक और दुबे से गेंदबाजी कराने के बारे में कहा, ‘‘ यह रणनीति नहीं थी लेकिन मैदान पर तुरंत ही फैसला किया क्योंकि मुझे लगा कि वे विकेट ले सकते हैं और उन्होंने ऐसा किया भी। ’’

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अभिषेक की 135 रन की शतकीय पारी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘उनकी पारी देखकर देखकर मजा आया। उनका परिवार भी यहां मौजूद है और मुझे यकीन है कि सभी को उनकी पारी देखकर मजा आया होगा। ’’

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा, ‘‘श्रृंखला हारना हताशापूर्ण है। हमने कुछ चीजें सही कीं लेकिन कुछ पहलुओं पर हमें सुधार करने की जरूरत है। हमारी कोशिश यही रहती है कि हम सुधार करते रहें। मार्क वुड और ब्राइडन कार्स ने अच्छी गेंदबाजी की। अब वनडे श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। अभिषेक ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। ’’

इसे भी पढ़ें: IND vs ENG T20: सूर्या ब्रिगेड ने बड़ी जीत के साथ 4-1 से जीती सीरीज

पब्लिश्ड 23:12 IST, February 2nd 2025