अपडेटेड 12 February 2024 at 21:47 IST
इंग्लैंड का ब्रेक खत्म, अबू धाबी से भारत वापसी; तीसरे टेस्ट के लिए कल शुरू करेगी अभ्यास
इंग्लैंड क्रिकेट टीम एक हफ्ते के लंबे ब्रेक के बाद अबू धाबी से भारत लौट आई है। भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड कल से अभ्यास शुरू करेगी।
- खेल समाचार
- 2 min read

England team reached Rajkot after spending a week in Abu Dhabi: इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) अबू धाबी में एक हफ्ता बिताने के बाद भारत लौट आई है। इंग्लैंड टीम भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे 3 मैच खेलने के लिए सोमवार, 12 फरवरी को गुजरात के राजकोट पहुंची, जहां 15 फरवरी से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है।
विशाखापटनम में दूसरे टेस्ट में वापसी करते हुए भारत ने शानदार जीत हासिल की थी, जिसके चलते ये सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। बता दें कि विशाखापटनम में दूसरे टेस्ट मैच में 106 रन से मिली बड़ी हार के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के बीच 10 दिन का अंतर होने के कारण एक हफ्ते के ब्रेक पर अबू धाबी चले गए थे, जहां उन्होंने आराम करने के अलावा गोल्फ खेलने में समय बिताया।
कल से शुरू होगा अभ्यास
जानकारी के मुताबिक इंग्लैंड की टीम मंगलवार की सुबह सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में अभ्यास करेगी, जबकि भारतीय खिलाड़ी दोपहर के बाद अभ्यास सत्र में भाग लेंगे। भारत लौटने से पहले इंग्लैंड की टीम को करारा झटका लगा है, क्योंकि उसके मेन स्पिनर जैक लीच घुटने की चोट के कारण सीरीज के बचे हुए तीनों मैचों से बाहर हो गए हैं।
Advertisement
इंग्लैंड ने भारत में अभ्यास मैच खेलने के बजाय भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए अबुधाबी में कैंप लगाया था। सीरीज से पहले लगाए गए इस शिविर में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भारतीय स्पिनरों से निपटने के लिए कड़ा अभ्यास किया था। बता दें कि इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज की थी, लेकिन दूसरे मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के सामने उसके बल्लेबाज नहीं टिक पाए। भारत ने ये मैच जीत कर सीरीज में बराबरी की। राजकोट में तीसरे टेस्ट के बाद चौथा और पांचवां मैच क्रमश: रांची और धर्मशाला में खेला जाएगा।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 12 February 2024 at 21:47 IST