Advertisement

Updated April 30th, 2024 at 22:18 IST

T20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, इस खतरनाक खिलाड़ी की वापसी

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें एक खतरनाक खिलाड़ी की वापसी हुई है।

England cricket team
T20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान | Image:AP-File
Advertisement

T20 World Cup 2024: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। जोस बटलर (Jos Buttler) की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम में इंग्लैंड के खतरनाक खिलाड़ी की वापसी हुई है। दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए टीम के ऐलान की आखिरी तारीख 1 मई रखी है। ऐसे में इंग्लैंड ने एक दिन पहले ही टीम की घोषणा कर दी है। 

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की ओर से मंगलवार को 2024 T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया। जोस बटलर को एक बार फिर कप्तानी सौंपी गई है। वहीं टीम में इंग्लैंड के घातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है। 

Advertisement

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले T20 वर्ल्ड कप से 14 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे। आर्चर ने इंग्लैंड की ओर से पिछला मुकाबला मार्च 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज के दौरान खेला था। ये 29 वर्षीय तेज गेंदबाज उस सीरीज में 3 मैचों में 4 विकेट के साथ इंग्लैंड का सबसे सफल गेंदबाज रहा था। आर्चर हालांकि इसके बाद से दाहिनी कोहनी की चोट दोबारा उभरने के कारण टीम से बाहर हैं।

Advertisement

ECB ने प्रेस रिलीज में कहा- 

जोफ्रा आर्चर अपनी दाहिनी कोहनी की चोट से उबर गए हैं और उन्हें टीम में शामिल किया गया है। 

गत चैंपियन इंग्लैंड की अगुआई एक बार फिर जोस बटलर करेंगे। उन्हीं के नेतृत्व में इंग्लैंड ने 2022 में ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था। लंकाशर के ऑलराउंडर टॉम हार्टली टीम में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने T20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।

IPL के बीच स्वदेश लौटेंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी

Advertisement

इस बीच बटलर (राजस्थान रॉयल्स), मोईन अली (चेन्नई सुपर किंग्स), जॉनी बेयरस्टो (पंजाब किंग्स), सैम करन (पंजाब किंग्स), लियाम लिविंगस्टन (राजस्थान रॉयल्स), फिल सॉल्ट (कोलकाता नाइट राइडर्स), विल जैक्स और रीस टॉपले (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर) 22 मई से पाकिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज से पहले IPL से स्वदेश लौटेंगे। इसका मतलब है कि ये खिलाड़ी IPL 2024 के प्लेऑफ में नहीं खेल पाएंगे। ECB के मुताबिक इंग्लैंड की T20 वर्ल्ड कप टीम 31 मई को कैरेबियन के लिए उड़ान भरेगी और बुधवार, 4 जून को बारबडोस के केनसिंगटन ओवल में स्कॉटलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। 

T20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम

Advertisement

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टली, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टन, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, रीस टॉपले और मार्क वुड।

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप: इंपैक्ट प्लेयर नियम का शिकार बने रिंकू सिंह, रिजर्व के रूप में हुआ सेलेक्शन

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published April 30th, 2024 at 22:18 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo