अपडेटेड 11 February 2024 at 16:47 IST

भारत से करारी हार के बाद बैकफुट पर आई इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका, सीरीज से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी

भारत के खिलाफ राजकोट में तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। उसका एक अनुभवी खिलाड़ी भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज से बाहर हो गया है।

Follow : Google News Icon  
England Cricket Team
इंग्लैंड क्रिकेट टीम | Image: BCCI

England Spinner Jack Leach ruled out of remainder of India Tour: भारत (India) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच (2nd Test Match) में बड़ी हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) बैकफुट पर आ गई है। उसे काफी सवालों के जवाब ढूंढने हैं, लेकिन इस बीच इंग्लैंड (England) को बड़ा झटका लगा है। 

दरअसल इंग्लैंड का एक दिग्गज बॉलर भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के अगले तीनों मैचों से बाहर हो गया है, जिससे इंग्लैंड (England) की टेंशन बढ़ गई है। दूसरे टेस्ट में भी ये गेंदबाज प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं था और उसकी जगह युवा और अनुभवहीन गेंदबाजों को टीम में शामिल किया था, जिसका खामियाजा इंग्लैंड को भुगतना पड़ा था। 

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए जैक लीच 

दरअसल इंग्लैंड के बाएं हाथ के अनुभवी स्पिनर जैक लीच (Jack Leach) घुटने की चोट के कारण भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्‍ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। लीच को हैदराबाद (Hyderabad) में पहले टेस्‍ट के पहले दिन फील्डिंग करते समय बाएं घुटने में चोट लग गई थी, जब उन्‍होंने बाउंड्री पर गेंद रोकने के लिए डाइव लगाई थी। इसके बाद दूसरे दिन की सुबह उनकी चोट और गंभीर हो गई थी।

Advertisement

32 वर्षीय जैक लीच (Jack Leach) के घुटने में सूजन आ गई थी और वो बाकी बचे मैच में केवल चार ही ओवर कर पाए थे। लीच ने पहली पारी में 26 ओवर किए थे, जबकि दूसरी पारी में वो सिर्फ 10 ओवर कर पाए। इंग्‍लैंड को इस मैच में 28 रन से जीत मिली थी। इस मैच में जैक लीच (Jack Leach) ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के रूप में सिर्फ एक विकेट लिया था। मैच के बाद मेडिकल टीम ने उनकी चोट की देखरेख की, लेकिन इसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ, जिसकी वजह से वो विशाखापटनम में दूसरा टेस्‍ट मैच नहीं खेल पाए। ये मुकाबला भारत ने अपने नाम किया और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली थी। उम्‍मीद थी कि 10 दिन के ब्रेक में उनकी स्थिति में सुधार होगा, लेकिन राजकोट में तीसरे टेस्‍ट में उनके खेलने को लेकर संशय था।

अबू धाबी में वापस जाने का फैसला लिया 

Advertisement

बता दें कि ब्रेक के दौरान इंग्‍लैंड की टीम अबू धाबी गई है, जहां लीच ने इलाज के लिए घर वापस जाने का फैसला लिया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इस बारे में बयान जारी कर कहा- 

जैक लीच अगले 24 घंटों में अबू धाबी से घर वापस लौटेंगे, वहीं इंग्‍लैंड टीम अबू धाबी में ही रुकेगी। इसके बाद गुरुवार, 15 फरवरी से शुरू होने वाले तीसरे टेस्‍ट से दो दिन पहले भारत लौटेगी। लीच इंग्‍लैंड और सॉमरसेट की मेडिकल टीम की निगरानी में रिहैबिलिटेशन करेंगे। 

इंग्‍लैंड टीम मैनेजमेंट ने ये भी पुष्टि की है कि वो जैक लीच की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को नहीं बुलाएंगे। ये लीच के लिए दूसरा सबसे बड़ा झटका है। बता दें कि पिछली एशेज सीरीज में भी वो फ्रैक्चर के कारण एक भी टेस्‍ट नहीं खेल पाए थे। 

इंग्लैंड के पास अब ये विकल्प 

उनके भारत दौरे से बाहर होने का मतलब है कि इंग्‍लैंड के पास अब रेहान अहमद, टॉम हार्टली और शोएब बशीर ही स्पिन गेंदबाजी के विकल्‍प हैं। बशीर ने दूसरे टेस्‍ट में लीच की जगह डेब्‍यू किया था। वहीं जो रूट टीम में अकेले ऑलराउंडर के रूप में खेलेंगे। लीच की गैरमौजूदगी का मतलब है कि इंग्लैंड गुरुवार से शुरू होने वाले अगले टेस्ट के लिए एक तेज गेंदबाज को खिलाने के दृष्टिकोण से हट सकता है। मेहमान टीम जेम्स एंडरसन के साथ मार्क वुड या ओली रॉबिन्सन में से किसी एक को खिला सकता है। हमेशा की तरह बहुत कुछ स्टोक्स और मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम के पिच के आकलन पर निर्भर करेगा। बता दें कि मंगलवार को निरंजन शाह स्टेडियम में अपने पहले अभ्यास सत्र के लिए इंग्लैंड टीम सोमवार को भारत लौटेगी। 

ये भी पढ़ें- इधर वर्ल्ड कप खिताब के लिए भिड़ रहा ऑस्ट्रेलिया, उधर Maxwell ने मचाया तूफान; रच डाला इतिहास

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 11 February 2024 at 16:23 IST