अपडेटेड 31 May 2024 at 07:04 IST
ENG vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड ने दिखाया दम, पाकिस्तान को रौंदा, चमके 2 बल्लेबाज
England vs Pakistan T20: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले इंग्लैंड ने अपने घरेलू ग्राउंड पर पाकिस्तान को बुरी तरह रौंद दिया।
- खेल समाचार
- 2 min read

ENG vs PAK 4th T20: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले इंग्लैंड ने अपने घरेलू ग्राउंड पर पाकिस्तान को बुरी तरह रौंद दिया। लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए चौथे टी20 मैच में जोस बटलर की टीम ने बाबर आजम की सेना को 7 विकेट से पीटकर सीरीज पर कब्जा जमाया। चार मैचों की सीरीज को इंग्लैंड ने 2-0 से जीत लिया। बता दें कि दो मुकाबले बारिश के कारण रद्द कर दिए गए थे।
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को रौंदा
पाकिस्तान के खिलाफ इस जीत में इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों का अहम रोल रहा। आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए धमाल मचाने वाले ओपनर फिलिप साल्ट ने पाकिस्तान की भी क्लास लगाई। दाएं हाथ के ओपनर ने 24 गेंदों पर 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भी दम दिखाया और 185.71 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 21 गेंदों पर 39 रन की पारी खेल अपनी टीम को तेज तर्रार शुरुआत दिलाई।
इंग्लैंड को मिला था 158 रनों का लक्ष्य
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने तेज शुरुआत तो दिलाई लेकिन उनके आउट होते ही मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। बाबर ने 22 गेंदों पर 36 और रिजवान ने 16 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली। नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरे उस्मान खान ने भी 36 रनों की तेज पारी खेली लेकिन बाकी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवर में 157 रनों पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज मार्क वुड, स्पिनर आदिल राशिद और लिविंगस्टोन ने 2-2 विकेट हासिल किए।
इसे भी पढ़ें: Hardik Natasa Divorce: 4 साल बाद ही आ गई तलाक की नौबत, हार्दिक ने मजबूरी में की थी शादी? जानिए सच
Advertisement
(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 31 May 2024 at 06:46 IST