अपडेटेड 11 July 2024 at 16:51 IST

खूबसूरती में सारा तेंदुलकर से कम नहीं एंडरसन की बेटी, पिता के आखिरी मैच में खींचा सबका ध्यान

लॉर्ड्स के मैदान पर जब जेम्स एंडरसन अपना आखिरी मुकाबला खेलने आए तो उनकी बेटी ने लॉर्ड्स की ऐतिहासिल बेल बजाकर सभी का ध्यान अपने ओर खींचा।

Follow : Google News Icon  
James Anderson Daughter
James Anderson Daughter | Image: X/ Instgaram

James Anderson Daughter: इंग्लैंज के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन वेस्टइंडीज के खिलाफ इन दिनों अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं। क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में ये मैच खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान जेम्स एंडरसन की बेटी ने खूब सुर्खियां बटोरी।

दरअसल, लॉर्ड्स के मैदान पर जब जेम्स एंडरसन अपना आखिरी मुकाबला खेलने आए तो उनकी बेटी ने लॉर्ड्स की ऐतिहासिल बेल बजाकर सभी का ध्यान अपने ओर खींचा। जेम्स एंडरसन की बेटी खूबसूरती के मामले में किसी हीरोइन से कम नहीं है।

एंडरसन हुए इमोशनल  

इंग्लैंड के आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे जेम्स एंडरसन की बेटियों ने कुछ ऐसा किया जिससे एंडरसन अपने आंसू रोक नहीं पाए।  उनके आखिरी मैच में परिवार स्टेडियम में मौजूद था और बेटियों ने बेल बजाकर इसे शुरू करने की परंपरा निभाई। एंडरसन की बेटी की झलक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।  

James Anderson daughter

एंडरसन की बेटियों ने बजाई बेल

जेम्स की दो बेटियां हैं एक का नाम लोला एंडरसन है तो वहीं, दूसरी का नाम रोजी एंडरसन है।दोनों इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। लेकिन प्राइवेट अकाउंट होने के कारण उनके बारे में अधिक जानकारी नहीं है। जेम्स एंडरसन ने पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया थआ कि वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाला टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच होगा। मैच शुरु होने से पहले एंडरसन ने कहा कि,

Advertisement

"मुझे अभी भी फील होता है कि मैं उतना ही फिट हूं जितना पहले था। मैं उसी तरह बॉलिंग कर रहा हूं, जैसी मैंने हमेशा की है। 35 की उम्र के बाद मेरे रिकॉर्ड बेहतर हुए हैं। मैं अभी भी सोचता हूं कि मैं यह काम कर सकता हूं, जो मैं कई सालों से करता आ रहा हूं। उसी समय मैं यह भी समझता हूं कि किसी बिंदु पर अंत तो होना ही है और मैं पूरी तरह से इस कारण को स्‍वीकार करता हूं।"

एंडरसन का टेस्ट करियर

टेस्‍ट में एंडरसन के आंकड़ों की बात करें तो उन्‍होंने अपने करियर में अब तक 188 टेस्‍ट मैच खेले हैं। इस दौरान 349 पारियों में उन्‍होंने 701 विकेट चटकाए हैं। टेस्‍ट में उनकी औसत 26.52 की और इकॉनमी 2.79 की रही है। वह टेस्‍ट में तीसरे सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

ये भी पढ़ें- जेम्स एंडरसन के आखिरी मैच में बेटियों ने ऐसा क्या किया? मैदान पर रोने लगे पिता | Republic Bharat
 

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 11 July 2024 at 16:51 IST