sb.scorecardresearch

Published 22:12 IST, August 24th 2024

ENG vs SL: चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में मैदान पर नहीं उतरे मार्क वुड

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड दाहिनी जांघ में चोट लगने के कारण ओल्ड ट्रैफर्ड में श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती टेस्ट के चौथे दिन मैदान पर नहीं उतरे।

Follow: Google News Icon
  • share
Ben Stokes and Mark Wood
मार्क वुड चोट के कारण मैदान पर नहीं उतरे | Image: AP

ENG vs SL: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) दाहिनी जांघ में चोट लगने के कारण ओल्ड ट्रैफर्ड में श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती टेस्ट के चौथे दिन मैदान पर नहीं उतरे। वुड की जांघ में शुक्रवार को तीसरे दिन के खेल के दौरान रन-अप लेते समय खिंचाव आ गया था। उन्हें इलाज के लिए मैदान छोड़ना पड़ा।

इंग्लैंड ने शनिवार को खेल शुरू होने से पहले चोट की पुष्टि करते हुए कहा- 

वो आज मैदान पर नहीं लौटेंगे और चोट की गंभीरता का पता करने के लिए मेडिकल टीम उनका मूल्यांकन करेगी।

इस चोट के बाद श्रृंखला के दो अन्य टेस्ट मैचों में भी वुड की उपलब्धता पर संदेह बन गया है। तीन मैचों की श्रृंखला का दूसरा टेस्ट 29 अगस्त से लॉर्ड्स, जबकि तीसरा टेस्ट 6 सितंबर से ओवल में खेला जाएगा।

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मेनचेस्चर में पहला टेस्ट मैच जारी है। आज शनिवार को चौथे दिन का खेल हो रहा है और इंग्लैंड को जीत के लिए 86 रन चाहिए, जबकि 6 विकेट उसके हाथ में हैं। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 35 ओवर में 4 विकेट पर 119 रन बना लिए थे। 

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार को लेकर लीक हुई बड़ी खबर, IPL 2025 के लिए इस फ्रेंचाइजी ने दिया कप्तानी का ऑफर

Updated 22:12 IST, August 24th 2024