sb.scorecardresearch

Published 20:27 IST, October 16th 2024

डकेट के शतक के बावजूद दूसरे टेस्ट में लड़खड़ाया इंग्लैंड, स्टंप तक 6 विकेट पर 239 रन

बेन डकेट के शानदार शतक के बावजूद इंग्लैंड का शीर्ष क्रम मुल्तान टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान के स्पिनरों के आगे लड़खड़ा गया।

Follow: Google News Icon
  • share
england faltered in second test despite ben duckett century
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट | Image: X@TheRealPCB

PAK v ENG: बेन डकेट के शानदार शतक के बावजूद इंग्लैंड का शीर्ष क्रम दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान के स्पिनरों के मुफीद पिच पर लड़खड़ा गया जिससे स्टंप तक पहली पारी में उसका स्कोर छह विकेट पर 239 रन रहा।

इंग्लैंड की टीम पहली पारी के हिसाब से पाकिस्तान से 127 रन से पीछे है। पाकिस्तान की टीम लंच के तुरंत बाद पहली पारी में 366 रन पर सिमट गई।

डकेट ने 129 गेंद में 114 रन की शतकीय पारी खेली, जिससे इंग्लैंड की टीम ने दबदबा बनाया हुआ था, लेकिन उसने पाकिस्तान के स्पिनरों साजिद खान (86 रन देकर चार विकेट) और नोमान अली (75 रन देकर दो विकेट) ने चार विकेट जल्दी जल्दी गंवा दिये।

साजिद ने चलाया स्पिन का जादू

खान ने इंग्लैंड का बड़ा विकेट जो रूट (34 रन) के रूप में हासिल किया। फिर उन्होंने डकेट और हैरी ब्रुक (09) के विकेट चटकाए। हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले बेन स्टोक्स ने पांच गेंद में एक रन ही बनाया था कि वह अली की बायें हाथ की स्पिन के झांसे में आ गये और विकेट गंवा बैठे। स्टंप तक जेमी स्मिथ 12 और ब्रायडन कार्स दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

इससे पहले डकेट ने शानदार स्वीप शॉट्स की बदौलत स्पिनरों पर दबदबा बनाया और रूट के साथ 86 रन की भागीदारी निभाई। पहले टेस्ट में इंग्लैंड की पारी और 47 रन की जीत में 262 रन की यादगार पारी खेलने वाले रूट 34 रन बनाकर खान की गेंद पर पगबाधा आउट हो गये और फिर डकेट ने इस ऑफ स्पिनर की गेंद पर बल्ला छुआकर स्लिप में कैच दे बैठे।

दोहरा शतक जड़ने वाले ब्रूक भी रहे फ्लॉप

पिछले हफ्ते इसी स्थल पर तिहरा शतक जड़ने वाले ब्रूक भी खान की लेंथ बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गये। इस तरह पाकिस्तान ने अपने स्पिनरों की बदौलत इंग्लैंड के मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप को लड़खड़ा दिया। सलामी बल्लेबाज जाक क्राउले ने 27 रन बनाये और डकेट के साथ पहले विकेट के लिए 73 रन की भागीदारी निभाई। डकेट ने स्पिनरों के खिलाफ 16 चौके जड़े।

इससे पहले पाकिस्तान की पहली पारी लंच के बाद सिमट गई जिसमें जैक लीच ने 114 रन देकर चार विकेट झटके जबकि तेज गेंदबाज कार्स (50 रन देकर तीन विकेट) और मैथ्यू पेाट्स (66 रन देकर दो विकेट) ने मिलकर पांच विकेट प्राप्त किए। पाकिस्तान के पुछल्ले बल्लेबाजों में आल रांउडर आमेर जमाल ने 37 और अली ने 61 गेंद में 32 रन बनाये जिससे पाकिस्तान ने बीती रात के पांच विकेट पर 259 रन के स्कोर में 107 रन जोड़े। पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान (41) और सलमान अली आगा (31) के विकेट गंवाए।

ये भी पढ़ें- हरमनप्रीत कौर के इस बयान पर बवाल, फैंस को आई अहंकार की बू तो साधा निशाना; बोले- आप तो…

Updated 20:27 IST, October 16th 2024