अपडेटेड 11 October 2024 at 14:24 IST
Pakistan vs England, 1st Test: मुल्तान (Multan) में इंग्लैंड (England) के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान ( Pakistan ) को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड ने बिना अपने रेगुलर कप्तान और स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स के पाकिस्तान को एक पारी और 47 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जिसे पाक फैंस जल्द से जल्द भूलना चाहेंगे।
मुल्तान में खेले गए टेस्ट की पहली पारी में जब पाकिस्तान ने 556 रनों का स्कोर खड़ा किया तब ऐसा लगा कि कम से कम उन्हें हार का मुंह नहीं देखना पड़ेगा, लेकिन इंग्लैंड के इरादे कुछ और थे। स्टार इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ने 262 रन और युवा खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने तिहरा शतक जड़कर सनसनी मचा दी। पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद और बाकी खिलाड़ियों के चेहरे का रंग बदल गया। पाक गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई।
मैदान पर 150 ओवर तक फील्डिंग कराने के बाद इंग्लैंड ने पहली पारी में 823 रन बनाकर पारी घोषित करने का फैसला लिया। मुल्तान टेस्ट के चौथे दिन जब पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरे तो वो बिल्कुल थके-हारे लगे। एक के बाद एक विकेट ताश के पत्तों की तरह ढह गए। आखिरी दिन पूरी टीम 220 रनों पर सिमट गई और इसके साथ ही इंग्लैंड ने अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया।
इंग्लैंड के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई टीम 556 रन बनाकर भी एक पारी से मैच हारी हो। मुल्तान में पाकिस्तान को शर्मसार कर इंग्लैंड ने बता दिया कि इस समय उन्हें टक्कर देना पाकिस्तान के बस की बात नहीं है।
टेस्ट में एक पारी में टीम की हार का सर्वोच्च स्कोर
556 - पाक बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024 (पारी और 47 रन)
492 - आयरलैंड बनाम श्रीलंका, गॉल, 2023 (पारी और 10 रन)
477 - इंग्लैंड बनाम भारत, चेन्नई, 2016 (पारी और 75 रन)
463 - वेस्टइंडीज बनाम भारत, कोलकाता, 2011 (पारी और 15 रन)
459 - भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन, 2010 (पारी और 25 रन)
इसके साथ ही पाकिस्तान के नाम एक और शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा 5वीं बार हुआ है जब पाकिस्तान पहली पारी में 500+ स्कोर बनाने के बावजूद हार गया हो। तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच अगला टेस्ट 15 अक्टूबर से मुल्तान में ही खेला जाएगा।
पब्लिश्ड 11 October 2024 at 14:24 IST