अपडेटेड 19 February 2024 at 19:48 IST
RIP...'बैजबॉल', टेस्ट में T20 की रणनीति हुई फ्लॉप तो सोशल मीडिया पर निकला इंग्लैंड का जुलूस
भारत के खिलाफ बैजबॉल रणनीति अपनाकर खेलने वाले इंग्लैंड की बुरी हालत हुई है। लगातार दो मैच गंवाने के बाद सोशल मीडिया पर इंग्लैंड की थू-थू हो रही है।
- खेल समाचार
- 2 min read

England humiliated after losing two consecutive matches to India with baseball Strategy: भारत (India) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ तीसरा टेस्ट (3rd Test) जीत लिया है। ये सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि इंग्लैंड (England) के मुंह पर करारा तमाचा है। वो इंग्लैंड (England), जो बैजबॉल (Baseball) क्रिकेट के दम पर भारत को सीरीज हराने उतरा था।
इंग्लैंड ने किसी तरीके पहला मैच तो जीत लिया, लेकिन फिर उसकी गाड़ी ऐसी बेपटरी हुई कि ट्रैक पर नहीं लौटी। इंग्लैंड को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। बैजबॉल क्रिकेट का दम भरने वाली इंग्लिश क्रिकेट टीम को दूसरे और तीसरे मैच में मुंह की खानी पड़ी। टेस्ट में T20 की रणनीति बुरी तरह से फ्लॉप हुई तो इंग्लैंड का सोशल मीडिया पर जुलूस निकल गया है।
सोशल मीडिया पर बैसबॉल को लेकर कसे गए तंज
सोशल मीडिया पर बैजबॉल क्रिकेट को लेकर इंग्लैंड टीम पर जमकर तंज कसे जा रहे हैं। एक फोटो तो ऐसा सामने आया है, जिसमें बैजबॉल को मृत यानि डेड बताया गया है।
Advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटो में आप देख सकते हैं कि बैजबॉल क्रिकेट के आगे RIP लिखा गया है। इसमें लिखा गया है कि बैजबॉल क्रिकेट, जो राजकोट में 18 फरवरी को खत्म हो गया। ऐसे और कई सोशल मीडिया पोस्ट हैं, जिसमें इंग्लैंड के बैजबॉल क्रिकेट को लेकर तंज कसा गया है। ये तो रही सोशल मीडिया की बात, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान खुद इस रणनीति को लेकर टीम की आलोचना कर रहे हैं।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तानों ने की आलोचना
Advertisement
बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तानों नासिर हुसैन और माइकल वॉन ने भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के बैजबॉल वाले रवैये की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड टीम को हमेशा आक्रामक होकर खेलने के बजाय मैच की स्थिति के मुताबिक खेलने की जरुरत है। इंग्लैंड की बैजबॉल पर उनके अपने ही उस पर हमलावर हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक (Alastair Cook) ने भी राजकोट टेस्ट की पहली पारी में नाकाम रहे अंग्रेज बल्लेबाजों के रवैये को खूब लताड़ा था। उन्होंने साफ कहा था कि ऐसे तो इंग्लैंड नहीं जीत पाएगा।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 19 February 2024 at 19:37 IST