अपडेटेड 13 November 2022 at 15:36 IST
ENG Vs PAK Final: टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाक के खिलाफ काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी इंग्लैंड की टीम?
T20 World Cup 2022 Final: पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan Vs England Final) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर वर्ल्ड कप फाइनल खेला जा रहा है।
- खेल समाचार
- 2 min read

T20 World Cup 2022 Final: पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan Vs England Final) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर वर्ल्ड कप फाइनल खेला जा रहा है। इंग्लिश कप्तान जॉस बटलर ने एक बार फिर अहम टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इस बीच फील्डिंग करने के दौरान इंग्लैंड टीम को मैदान पर 'काली पट्टी' बांधकर खेलते देखा गया। सोशल मीडिया पर फैंस सवाल पूछ रहे हैं कि फाइनल मुकाबले में इंग्लिश टीम ने आखिर क्यों आर्मबैंड पहना है।
दरअसल, बाद में यह खुलासा हुआ कि इंग्लिश खिलाड़ियों ने ये काली पट्टी डेविड इंग्लिश के सम्मान में पहनी है। 'इंग्लिश क्रिकेट के गॉडफादर' माने जाने वाले डेविड का 12 नवंबर को 76 साल की उम्र में निधन हो गया।
कौन थे डेविड इंग्लिश? जिन्हें 'गॉड ऑफ इंग्लिश क्रिकेट' कहा जाता था
डेविड इंग्लिश को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए जाना जाता है। डेविड का बनबरी स्कूल फेस्टिवल 125 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के करियर का समर्थन करने के साथ-साथ 1000 से अधिक प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों की मदद करने के लिए जाना जाता है। उनके कई बनबरी खिलाड़ी जैसे जोस बटलर, बेन स्टोक्स और जो रूट वर्तमान में क्रिकेट के कुछ सबसे बड़े नाम हैं।
टी20 विश्व कप फाइनल से पहले बटलर ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर डेविड इंग्लिश को श्रद्धांजलि दी। इंग्लिश कप्तान ने लिखा, "डेविड इंग्लिश के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। जीवन के महान पात्रों में से एक, अपने अद्भुत बनबरी फेस्टिवल्स के माध्यम से कुछ बेहतरीन अंग्रेजी क्रिकेटरों के साथ समय बिताने और निर्माता के साथ समय बिताने में मजा आया। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'
Advertisement
T20 World Cup Final 2022: इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चल रहे फाइनल मैच की बात करें तो इस मुकाबले पर अबतक इंग्लिश टीम का दबदबा है। इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पाक टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पाकिस्तान की बल्लेबाजी फाइनल मुकाबले में बिखरती दिखी और 20 ओवरों में सिर्फ 137 रनों का स्कोर खड़ा कर सकी। पाकिस्तान की तरफ से मसूद ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से सैम करन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए।
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): बाबर आजम (c), मोहम्मद रिजवान (w), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी
Advertisement
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 13 November 2022 at 15:36 IST