अपडेटेड 25 October 2024 at 19:04 IST
श्रीलंका को मिला नया 'मलिंगा', पाकिस्तान के कप्तान को किया चारों खाने चित; बोल्ड का VIDEO वायरल
आगामी बड़े क्रिकेट टूर्नामेंटों से पहले श्रीलंका को नया 'मलिंगा' मिल गया है। इस मलिंगा ने पाकिस्तान के कप्तान को चारों खाने चित कर दिया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Sri Lanka got a new Malinga: क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं, जिनकी जगह कोई नहीं ले पाया है। इसमें एक नाम श्रीलंका (Sri Lanka) के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) का है, जिनकी श्रीलंका को अब तक कोई सटीक रिप्लेसमेंट नहीं मिल पाई है। मगर अब लगता है कि श्रीलंका (Sri Lanka) को नया मलिंगा (Malinga) मिल गया है।
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम (Sri Lankan Cricket Team) इस वक्त वेस्टइंडीज ( West Indies ) के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) में बिजी है। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। श्रीलंका (Sri Lanka) के पास इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त है। यानि वो सीरीज अपने कब्जे में कर चुका है। श्रीलंका (Sri Lanka) ये सीरीज अपने घर पर खेल रहा है, लेकिन आपको बता दें कि श्रीलंका (Sri Lanka) की एक टीम अभी ओमान (Oman) में हैं, जहां इमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup) हो रहा है।
श्रीलंका ने पाकिस्तान को चटाई धूल
नुवानिदु फर्नांडो (Nuwanidu Fernando) की कप्तानी वाली श्रीलंकाई क्रिकेट टीम 2024 इमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup 2024) के फाइनल में पहुंच गई है। श्रीलंका (Sri Lanka) ने आज शुक्रवार को अल अमीरात में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ( Pakistan ) को 7 विकेट से हराया है। इस टूर्नामेंट में श्रीलंका को नया मलिंगा मिला है, जिसने पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया है।
Advertisement
दरअसल हम बात कर रहे श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज एशन मलिंगा (Eshan Malinga) की, जो इमर्जिंग एशिया कप में धमाकेदार गेंदबाजी कर रहे हैं। एशन का नाम ही नहीं, बल्कि काम भी मलिंगा जैसा ही है। जिस तरह लसिथ मलिंगा अपनी घातक गेंदबाजी से श्रीलंका को जिताते आए हैं, उसी तरह एशन मलिंगा ने टीम के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
पाक कप्तान को याद दिलाई नानी
Advertisement
इस 23 वर्षीय तेज गेंदबाज ने आज सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हैरिस को पटखनी दी। एशन मलिंगा (Eshan Malinga) ने ऐसा खतरनाक यॉर्कर फेंका कि मोहम्मद हैरिस (Mohammad Haris) देखते रह गए और उनकी गिल्लियां उड़ गईं।
एशन मलिंगा (Eshan Malinga) के पाक कप्तान मोहम्मद हैरिस (Mohammad Haris) को बोल्ड करने का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। आप भी ये वीडियो देखे बिना नहीं रह पाएंगे। एशन (Eshan Malinga) ने अपनी इस घातक गेंदबाजी के साथ वर्ल्ड क्रिकेट में सनसनी मचा दी है। एशन मलिंगा (Eshan Malinga) के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान ( Pakistan ) के खिलाफ सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में 4 ओवर में महज 28 रन देकर 2 बहुमूल्य विकेट चटकाए।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 25 October 2024 at 19:04 IST