अपडेटेड 18 June 2024 at 12:01 IST
बकरीद पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने दी सांड की कुर्बानी, कीमत जान उड़ जाएंगे होश, VIDEO वायरल
बकरीद के मौके पर इस्लाम धर्म के लोग बकरे या सांड की बलि देते हैं। इस मौके पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने करोड़ों के बैलों की कुर्बानी दी।
- खेल समाचार
- 2 min read

Bakrid: दुनिया भर में बकरीद का त्योहार 17 जून, सोमवार को मनाया जा रहा है। लेकिन इस बार बकरीद का त्योहार पाकिस्तान के खिलाड़ियों के लिए खुशी लेकर नहीं आया होगा क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज से ही पाकिस्तान की टीम बाहर हो चुकी है।
बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड से ही बाहर हो गई। जिसके चलते टीम को सुपर-8 में जगह बनाने का मौका नहीं मिला। पाकिस्तान की हार से इतर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ईद के इस त्योहार को बड़े धूमधाम से मनाया।
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने दी सांड की बलि
बकरीद के मौके पर इस्लाम धर्म के लोग बकरे या सांड की बलि देते हैं। इस मौके पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने करोड़ों के बैलों की कुर्बानी दी। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे दो सांडों को ले जाते दिख रहे हैं। दावा है कि इन सांडों की कीमत करोड़ों में है।
सरफराज के अलावा पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सईद अजमल ने भी दो सांड की कुर्बानी दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी। इस वीडियो में वो दो सांडों को नहलाते दिख रहे हैं। पाकिस्तान के पर्व क्रिकेट खुर्रम खान ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे एक सांड को नहला रहे हैं। इसके बाद इस सांड की कुर्बानी दी जाएगी।
Advertisement
आपको बताते चले कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पिछले साल 4 करोड़ की कीमत वाले सांड की कुर्बानी दी थी। लेकिन इस साल वे पाकिस्तान टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप गए थे। पाकिस्तान टीम की ओर से शाहिद अफरीदी टी20 वर्ल्ड कप के एंबेस्डर थे।
ये भी पढ़ें- T20 World Cup: बारबाडोस में समंदर किनारे शर्टनेस होकर विराट कोहली ने टीम के साथ खेला वॉलीबॉल (republicbharat.com)
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 17 June 2024 at 18:04 IST