अपडेटेड 27 September 2024 at 12:49 IST
Dwayne Bravo ने रोते-रोते लिया संन्यास, फिर धोनी का साथ छोड़ ली गौतम गंभीर की जगह, ये है बड़ी वजह
Dwayne Bravo News: T20 क्रिकेट के दिग्गज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद बतौर मेंटॉर कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ने का फैसला किया।
- खेल समाचार
- 3 min read

Dwayne Bravo Retirement: T20 क्रिकेट के दिग्गज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने शुक्रवार, 27 सितंबर को दो बड़े फैसले से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को चौंका दिया। स्टार क्रिकेटर ने पहले कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2024) के बीच टूर्नामेंट से संन्यास लेने का ऐलान किया और फिर थोड़ी देर बाद ही ये जानकारी मिली कि ड्वेन ब्रावो आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स नहीं बल्कि कोलकाता नाइट राइडर्स के ड्रेसिंग रूम में दिखेंगे।
अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कहने के तुरंत बाद ड्वेन ब्रावो को कोलकाता नाइट राइडर्स का मेंटॉर नियुक्त किया गया। वो इस रोल के लिए गौतम गंभीर की जगह लेंगे जो अब टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इसके साथ ही ब्रावो ने CSK के साथ इतने सालों से चल रहे अपने सफर को खत्म करना का बड़ा फैसला लिया।
ड्वेन ब्रावो बने KKR के मेंटॉर
ड्वेन ब्रावो ने टी20 क्रिकेट में जो मुकाम हासिल किया है उसमें चेन्नई सुपर किंग्स का अहम योगदान है। वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर 2011 से CSK के साथ रहे हैं। सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और ब्रावो की दोस्ती भी बहुत गहरी है। ड्वेन ब्रावो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
ड्वेन ब्रावो ने क्यों छोड़ा धोनी का साथ?
Advertisement
सोशल मीडिया पर फैंस ये सवाल पूछ रहे हैं कि जब CSK के साथ ड्वेन ब्रावो का सबकुछ ठीक चल रहा था तो उन्होंने अगले सीजन से पहले धोनी की टीम का साथ छोड़ने का फैसला क्यों किया? बता दें कि ब्रावो के लिए जैसे आईपीएल में CSK सालों से खास रहा है, ठीक उसी तरह CPL में कोलकाता नाइट राइडर्स आधारित फ्रेंचाईजी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) भी उनके लिए स्पेशल है। वो CPL में 9 सालों से इस फ्रेंचाईजी की तरफ से खेल रहे हैं। यही वजह है कि उन्होंने क्रिकेट से अलविदा लेने के तुरंत बाद आईपीएल 2025 के लिए KKR के मेंटॉर का रोल चुना है।
इमोशनल हो गए ड्वेन ब्रावो
Advertisement
क्रिकेट को अलविदा करते समय ड्वेन ब्रावो काफी इमोशनल हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए एक भावुक पोस्ट करते हुए लिखा, ''आज वह दिन है जब मैं उस खेल को अलविदा कहता हूं जिसने मुझे सब कुछ दिया है। पाँच साल की उम्र से, मुझे पता था कि मैं यही करना चाहता था - यही वह खेल है जिसे खेलना मेरे भाग्य में लिखा था। मुझे किसी और चीज़ में कोई दिलचस्पी नहीं थी और मैंने अपना पूरा जीवन आपको समर्पित कर दिया। बदले में, आपने मुझे वह जीवन दिया जिसका मैंने अपने और अपने परिवार के लिए सपना देखा था। उसके लिए, मैं आपको पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकता।''
उन्होंने आगे कहा, “एक पेशेवर क्रिकेटर के रूप में इक्कीस साल - यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, जो कई उतार-चढ़ाव से भरी है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं अपना सपना इसलिए जी सका क्योंकि मैंने हर कदम पर अपना 100 प्रतिशत दिया। मैं इस रिश्ते को जारी रखना पसंद करूंगा, लेकिन अब वास्तविकता का सामना करने का समय आ गया है। मेरा मन चलता रहना चाहता है, लेकिन मेरा शरीर अब दर्द, टूटन और तनाव को सहन नहीं कर सकता। मैं खुद को ऐसी स्थिति में नहीं रख सकता जहां मैं अपने साथियों, अपने प्रशंसकों या जिन टीमों का मैं प्रतिनिधित्व करता हूं उन्हें निराश कर सकूं। इसलिए, भारी मन से, मैं आधिकारिक तौर पर खेल से संन्यास की घोषणा करता हूं।''
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 27 September 2024 at 12:49 IST