अपडेटेड 10 January 2025 at 23:32 IST
'चहल-धनश्री' वाली आग बुझी भी नहीं... एक और भारतीय क्रिकेटर की पत्नी के साथ रिश्ते में आई दरार!
साल 2025 की शुरुआत होते ही ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों की शामत आ रही है। चहल और धनश्री के बाद एक और भारतीय क्रिकेटर का तलाक होने वाला है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Manish Pandey Divorce: एक ओर टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा की तलाक की खबरें थमीं भी नहीं थी दूसरी ओर टीम इंडिया के और खिलाड़ी के तलाक की खबरों ने जोर पकड़ लिया है। यहां हम बात कर रहे हैं उस खिलाड़ी के बारे में जिसने आईपीएल में सबसे पहला शतक जड़ा था।
जी हां हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे की। कर्नाटक के लिए खेलने वाले मनीष ने साउथ फिल्मों की अभिनेत्री अश्रिता शेट्टी से शादी की थी। ये शादी काफी चर्चा में रही थी क्योंकि सिर्फ 24 घंटों के भीतर ही मनीष और अश्रिता ने शादी की थी और वो भी ऐसी भागम-भाग में की जो सुने वो हैरान रह जाए।
मनीष ने 2019 में की थी शादी
मनीष और अश्रिता की शादी 2 दिसंबर, 2019 को हुई थी। उस समय मनीष कर्नाटक की टीम के कप्तान थे और टीम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में ले गए थे। उनकी कप्तानी में टीम ने फाइनल जीता। इस ट्रॉफी को उठाने के बाद मनीष ने सीधा मुंबई की फ्लाइट पकड़ी जहां अगले दिन उनकी शादी थी और अश्रिता उनका इंतजार कर रही थीं। अगले दिन दोनों ने शादी की और फिर मनीष टीम इंडिया से जुड़ने के लिए निकल गए। यानी महज 24 घंट के भीतर मनीष ने अपनी टीम को चैंपियन भी बनाया और शादी भी कर ली।
आईपीएल में जड़ा था शतक
अश्रिता तमिल और तुलु फिल्मों की हीरोइन हैं। वह 2010 में एक अवॉर्ड को जीतकर सुर्खियों में आई थीं। उनकी मुलाकात फिर मनीष से हुई और दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली। साल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए मनीष पांडे ने आईपीएल में शतक ठोका था। आईपीएल में यह किसी भारतीय का पहला शतक था। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद मनीष ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया।
Advertisement
मनीष और अश्रिता ने सोशल मीडिया से किया अनफॉलो
लेकिन अब मनीष और अश्रिता के सोशल मीडिया कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं। पिछले साल जून में आश्रिता के इंस्टाग्राम पर उनके पति मनीष पांडे की कोई फोटो नहीं थी। मनीष पांडे के सोशल अकाउंट से भी उनकी पत्नी की फोटो गायब दिखी। शादी के बाद दोनों अक्सर साथ में दिख जाते थे लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों एक साथ दिखाई नहीं दे रहे हैं। दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो करना भी छोड़ दिया है। इससे ये संकेत मिलते हैं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है।
सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो करने से तलाक का क्या ताल्लकु?
सोशल मीडिया से पति-पत्नी के एक-दूसरे को अनफॉलो करने का तलाक से तो कोई ताल्लुक नहीं है पर जब हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का भी तलाक होने वाला था। उससे पहले दोनों ने सोशल मीडिया से एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था। इसी वजह से ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि मनीष और अश्रिता के बीच तलाक होने वाला है।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 10 January 2025 at 23:32 IST