अपडेटेड 19 September 2024 at 18:41 IST

Duleep Trophy: शाश्वत रावत के शतक से भारत ए ने की वापसी

Duleep Trophy: शाश्वत रावत के नाबाद 122 रन की मदद से भारत ए ने दलीप ट्रॉफी क्रिकेट मुकाबले के पहले दिन बृहस्पतिवार को यहां भारत सी के खिलाफ खराब शुरुआत से उबरते हुए सात विकेट पर 224 रन बनाए।

Follow : Google News Icon  
Shashwat Rawat
Shashwat Rawat | Image: X/ BCCI Domestic

Duleep Trophy: शाश्वत रावत के नाबाद 122 रन की मदद से भारत ए ने दलीप ट्रॉफी क्रिकेट मुकाबले के पहले दिन बृहस्पतिवार को यहां भारत सी के खिलाफ खराब शुरुआत से उबरते हुए सात विकेट पर 224 रन बनाए।

घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज रावत को शम्स मुलानी (76 गेंद में 44 रन) का अच्छा साथ मिला। भारत ए की टीम इससे पहले मुसीबत में घिर गई थी जब उसने सिर्फ 36 रन पांच विकेट गंवा दिए। पिछले मैच में शतक जड़ने वाले प्रथम सिंह, कप्तान मयंक अग्रवाल, तिलक वर्मा और रियान पराग दोहरे अंक में भी पहुंचने में नाकाम रहे। पिछले हफ्ते पारी में आठ विकेट चटकाने वाले अंशुल कंबोज (40 रन पर तीन विकेट) ने एक बार फिर भारत सी की ओर से शानदार प्रदर्शन किया।

रावत ने अपनी पारी में 235 गेंद का सामना करते हुए 15 चौके मारे। उन्होंने स्ट्रेट ड्राइव और कवर ड्राइव के अलावा स्पिनरों के खिलाफ रिवर्स स्वीप से भी रन बटोरे। उन्होंने पिछले मैच में अपनी गेंदबाजी से टीम को जीत दिलाने वाले मुलानी के साथ 87 रन की साझेदारी की। नौ अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही भारत सी की टीम अब दूसरे दिन भारत ए को जल्दी आउट करने के लक्ष्य के साथ उतरेगी।

Advertisement

ये भी पढ़ें- Duleep Trophy: श्रेयस अय्यर फिर विफल, मजबूत शीर्ष क्रम से भारत डी के पांच विकेट पर 306 रन | Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 19 September 2024 at 18:41 IST