अपडेटेड 22 December 2024 at 20:53 IST
BREAKING: चैंपियंस ट्रॉफी पर बड़ी खबर, भारत यहां खेलेगा नॉकआउट समेत अपने सभी मैच
2025 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। भारत नॉकआउट चरण समेत टूर्नामेंट के अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा और वो फाइनल हो गया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

ICC Champions Trophy 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के बहुप्रतिक्षित टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को लेकर बड़ा अपडेट आया है।
भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने ग्रुप चरण के मैचों को दुबई में खेलेगा और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अगर नॉकआउट चरण में पहुंची तो इसका सेमीफाइनल और फाइनल भी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जाएगा।
PCB सूत्रों ने की पुष्टि
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक विश्वसनीय सूत्र ने पुष्टि की कि शनिवार रात PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी और उनके UAE समकक्ष शेख नाहयान अल मुबारक के बीच एक बैठक के बाद दुबई को न्यूट्रल वेन्यू के रूप में चुना गया था। शेख नाहयान मौजूदा समय में सिंध के घोटकी क्षेत्र में छुट्टियां मना रहे हैं।
Advertisement
नकवी ने मीटिंग के बाद तय किया वेन्यू
नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं। उन्होंने शेख नाहयान के साथ मुलाकात कर पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के प्रशासनिक मामलों को अंतिम रूप दिया। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर गुरुवार को गतिरोध आखिरकार खत्म हो गया था जब ICC ने घोषणा की थी कि भारत 50 ओवर के टूर्नामेंट के अपने मैच मेजबान देश पाकिस्तान के बजाय न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा।
Advertisement
पाकिस्तान भी भारत नहीं आएगा
पाकिस्तान के लिए भी 2027 तक यही व्यवस्था लागू होगी और वो भारत में होने वाले टूर्नामेंट तटस्थ स्थलों पर खेलेगा। उम्मीद है कि ICC अब चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल शेड्यूल का ऐलान करेगा, जिसमें पाकिस्तान में 9 से 10 मैचों का आयोजन हो सकता है। सूत्र ने कहा कि अगर भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाता है तो खिताबी मुकाबला लाहौर में होगा।
हाइब्रिड मॉडल की व्यवस्था चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (पाकिस्तान), अगले साल भारत में होने वाले महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप और 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में लागू होगी।
भारत ने सुरक्षा कारणों का दिया था हवाला
बता दें कि भारत ने सुरक्षा चिंताओं के कारण फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था। भारतीय खिलाड़ियों ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद से पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेला है जिसमें 150 लोग मारे गए थे। दोनों देशों के बीच आखिरी द्विपक्षीय टूर्नामेंट 2012 में हुआ था।
पाकिस्तान की यात्रा के लिए भी भारत सरकार की मंजूरी की जरूरत होती है जो अपने फैसले पर अडिग है। BCCI का रुख हमेशा ही स्पष्ट रहा है, लेकिन PCB के तटस्थ स्थानों की एकतरफा व्यवस्था को अनुमति देने से इनकार करने के कारण मामला लंबा खिंच गया। पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी के नेतृत्व में PCB स्थानीय जनता के सामने अपनी प्रतिष्ठा नहीं खोना चाहता था।
PCB ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम भारत भेजी थी। उसने स्पष्ट तौर पर हाइब्रिड मॉडल का विरोध किया था, लेकिन अंततः पारस्परिक आधार पर इस पर सहमत हो गया।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 22 December 2024 at 20:53 IST