अपडेटेड 19 February 2024 at 21:09 IST
जीतकर भी हार गई दिल्ली, 7 बार की रणजी चैंपियन का नॉकआउट से पहले ही कैसे खत्म हुआ सफर?
2024 रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में दिल्ली का सफर खत्म हो गया है। 7 बार की चैंपियन दिल्ली इस बार नॉकआउट से पहले ही बाहर हो गई है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Delhi's journey in 2024 Ranji Trophy tournament ends: अपना पहला मैच खेल रहे बाएं हाथ के स्पिनर सुमित माथुर के बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के दम पर दिल्ली ने सोमवार को रणजी ट्रॉफी मैच में ओडिशा के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की, हालांकि दिल्ली जीतकर भी हार गई। उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
पहली पारी में चार विकेट लेने वाले सुमित ने दूसरी पारी में पंजा खोला। उनकी इस घातक गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली ने दूसरी पारी में ओडिशा को महज 133 रन पर ऑलआउट कर दिया और फिर 3 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाकर 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। सुमित के 9 विकेटों की बदौलत दिल्ली ने सत्र की अपनी तीसरी जीत हासिल की, लेकिन वो टूर्नामेंट में आगे नहीं जा पाई और नॉकआउट से पहले ही उसका सफर खत्म हो गया।
दिल्ली ग्रुप डी में मध्य प्रदेश और बड़ौदा के बाद तीसरे स्थान पर रही और इस तरह से क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना पाई। दिल्ली की टीम अगर अपने पहले मैच में पुडुचेरी से नहीं हारती तो वो आगे बढ़ने में सफल रहती। दूसरी तरफ ओडिशा आठ टीमों के ग्रुप में सातवें स्थान पर रहा।
दोनों टीम नॉकआउट की दौड़ से पहले ही बाहर हो गई थी और ऐसे में तीसरे दिन मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा था, लेकिन आखिर में उसका रोमांचक अंत हुआ। दिल्ली ने पहली पारी में 11 रन की मामूली बढ़त हासिल की थी। उसने हालांकि ओडिशा को दूसरी पारी में 133 रन पर आउट कर दिया। इस तरह से दिल्ली के सामने 123 रन का लक्ष्य था जो उसने 20.3 ओवर में हासिल कर दिया। आयुष बडोनी 46 और यश ढुल 16 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली ने ओडिशा के 440 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 451 रन बनाए थे। उसकी तरफ से ढुल और जोंटी सिद्धू ने शतक जमाए थे।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 19 February 2024 at 21:08 IST