अपडेटेड 7 April 2024 at 10:01 IST

रोहित-कोहली के कारण स्टेडियम में होती है अनुष्का-रितिका की फाइट? कपिल शर्मा शो में हुआ खुलासा

Rohit Sharma News: कपिल शर्मा ने एक सवाल पूछकर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह को मुश्किल में डाला लेकिन फिर मिला मजेदार जवाब

Follow : Google News Icon  
do Ritika Sajdeh Anushka Sharma fight due to rohit sharma and virat kohli
रोहित शर्मा और विराट कोहली अपनी पत्नी रितिका और अनुष्का के साथ | Image: instagram

Rohit Sharma-Shreyas Iyer in Kapil Sharma Show: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) शनिवार को कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में पहुंचे। नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ब्रॉडकास्ट हुए इस एपिसोड में रोहित की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) भी दर्शकों के बीच मौजूद थीं। शो के दौरान हिटमैन ने अपने बिंदास अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया। इस बीच कपिल शर्मा ने अपने एक सवाल से रितिका को मुश्किल में डाल दिया।

रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह को अक्सर स्टेडियम में अपने पति को सपोर्ट करते हुए देखा गया है। जब हिटमैन बैटिंग करते हैं तो भले ही गेंदबाजों की हालत नाजुक रहती है, लेकिन सबसे ज्यादा टेंशन रितिका को होती है। जब तक रोहित बैटिंग करते हैं वो फिंगर क्रॉस करके मुकाबला देखती हैं। इस बीच 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The Great Indian Kapil Show) में कपिल शर्मा ने मजाकिया अंदाज में उनसे पूछा कि क्या मैच के दौरान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा से उनकी फाइट होती है।

रितिका और अनुष्का में होती है फाइट?

जब भी टीम इंडिया का कोई अहम मैच होता है तो विराट कोहली और रोहित शर्मा की पत्नी स्टेडियम में मौजूद होती हैं। वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी दोनों साथ में बैठकर मैच देख रही थीं। कपिल शर्मा ने इसी से जुड़ा सवाल पूछा कि क्या कभी ऐसी नौबत आई है जब रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए हों और अनुष्का आपको चिढ़ा रही हों तो आप दोनों में फाइट हो गई। रितिका ने इस सवाल का मजेदार अंदाज में जवाब दिया।

रोहित की पत्नी ने कहा कि जब तक रोहित शर्मा बैटिंग करते हैं मैं किसी से बात ही नहीं करती हूं, इसलिए झगड़ा नहीं होती। जब उनसे पूछा गया कि रोहित शर्मा आउट हो जाते हैं तो वो क्या करती हैं? इसका जवाब देते हुए रितिका ने कहा कि मैं अपने बाकी दोस्तों को सपोर्ट करती हूं।

Advertisement

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी स्पोर्ट्स मैनेजर रितिका सजदेह से 23 दिसंबर, 2015 को शादी की थी। दोनों की एक खूबसूरत बेटी भी हैं जिनका नाम समायरा है।

इसे भी पढ़ें: 'हमारे लड़के सुस्त मुर्गे...' रोहित शर्मा ने कपिल के सामने खोली टीम इंडिया की पोल! देखते रह गए अय्यर 

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 7 April 2024 at 09:56 IST