अपडेटेड 8 May 2024 at 21:40 IST
IPL के रोमांच के बीच नई T20 लीग लॉन्च, BCL में दिखेगा लोकल और पूर्व इंटरनेशनल खिलाड़ियों का जलवा
भारत में इस वक्त IPL का रोमांच फैंस को एंटरटेनमेंट का डोज दे रहा है। इस बीच एक नई T20 लीग बिग क्रिकेट लीग का आगाज हुआ है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Big Cricket League: देश में इस वक्त IPL का रोमांच चल रहा है। वहीं T20 वर्ल्ड कप का भी कुछ दिनों में आगाज होने वाला है। इस बीच भारत में एक नई T20 लीग की शुरुआत हुई है। पूर्व भारतीय कप्तान और 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य दिलीप वेंगसरकर, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और वेस्टइंडीज के पूर्व महान क्रिकेटर कर्टनी वॉल्श ने बुधवार को फ्रेंचाइजी आधारित T20 क्रिकेट लीग ‘बिग क्रिकेट लीग’ (BCL) को लॉन्च किया।
ये लीग स्थानीय खिलाड़ियों को अपने क्रिकेट हीरोज के साथ खेलने का मौका प्रदान करने के अलावा उनका सपना पूरा करेगी। इस लीग में 60 स्थानीय भारतीय क्रिकेटर और 48 पूर्व इंटरनेशनल और घरेलू खिलाड़ी शामिल होंगे। 6 फ्रेंचाइजियों अवध लायंस, मुंबई मरीन्स, राजस्थान किंग्स, सदर्न स्पार्टन्स, बंगाल राइनो और नॉर्दर्न चैलेंजर्स BCL के पहले सीजन में 18 T20 मैच खेलेंगी।
आरपी सिंह और दिलीप वेंगसरकर का क्या रोल?
बता दें कि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह BCL के संस्थापक और अध्यक्ष हैं। 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य दिलीप वेंगसरकर और वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज वॉल्श भी BCL से जुड़े हुए हैं, जो क्रमशः लीग आयुक्त और उपाध्यक्ष हैं।
Advertisement
आरपी सिंह ने BCL के लॉन्चिंग इवेंट में कहा-
हमने इतने सारे प्रतिभाशाली क्रिकेटर देखें हैं जो अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाए। BCL इन स्थानीय क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखने और अपने हीरो के साथ खेलने का अनुभव लेने का मंच प्रदान करेगा।
वेंगसरकर ने भी इस पर सहमति जताते हुए कहा-
Advertisement
ये सिर्फ एक अन्य प्रतियोगिता नहीं है। ये उन्हें मंच प्रदान करेगी जो कई कारणों से मौका चूक गए। वो भारत में क्रिकेट प्रतिभा की गहराई भी दिखाएंगे।
वहीं वॉल्श ने कहा-
हम कुछ बेहतरीन मैच देखेंगे, जिसमें कुछ हीरो मिलेंगे और वो दुनिया भर के खिलाड़ियों की नई पीढ़ी को प्रेरित करेंगे।
आरपी सिंह, वेंगसरकर और वॉल्श समेत BCL की पूरी टीम को लीग के लिए खिलाड़ियों को ढूंढने में काफी मेहनत करनी पड़ी। इस बार 6 राज्यों से खिलाड़ी सेलेक्ट किए गए हैं, जबकि अगले सीजन में ये टारगेट 17 का रखा गया है। BCL के इस सीजन के सभी मैच लखनऊ में खेले जाएंगे।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 8 May 2024 at 21:40 IST