अपडेटेड 26 September 2024 at 14:02 IST
पहले तकरार अब प्यार... विराट कोहली ने गौतम गंभीर को सरेआम किया KISS? वीडियो ने मचाई सनसनी, जानें सच
Virat Kohli-Gautam Gambhir Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो फैल रही है जिसमें विराट कोहली हेड कोच गौतम गंभीर को किस करते नजर आ रहे हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

Virat Kohli - Gautam Gambhir : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और गौतम गंभीर की कहानी अब बदल गई है। कुछ महीने पहले तक हम दोनों के बीच तकरार की बातें करते थे, लेकिन अब प्यार की बातें हो रही है। जी हां, जब से गौतम गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच बने हैं तब से दोनों के बीच रिश्ते में बदलाव देखने को मिल रही है। भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें दोनों एक दूसरे का इंटरव्यू ले रहे थे और खूब तारीफ कर रहे थे।
टीम इंडिया फिलहाल कानपुर में है जहां शुक्रवार, 27 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट होना है। उससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो धमाल मचा रहा है जिसमें विराट कोहली हेड कोच गौतम गंभीर को KISS करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर यकीन करना मुश्किल है कि ये हो क्या रहा है? आइए आपको सच से रूबरू कराते हैं।
कोहली ने गंभीर को किया KISS?
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें विराट कोहली और गौतम गंभीर ग्राउंड पर मौजूद हैं। उनके आसपास टीम इंडिया के बाकी सदस्य भी हैं, इस बीच कोहली हेड कोच गंभीर को पकड़कर किस करने लगते हैं। बता दें कि ये वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का उपयोग करके तैयार किया गया है। रिपब्लिक भारत इसकी पुष्टि कर सकता है कि इस वीडियो में जो दिखाया गया है वो पूरी तरह से फेक है।
दरअसल, विराट कोहली और गौतम गंभीर इन दिनों खूब साथ में दिखाई दे रहे हैं। कानपुर एयरपोर्ट पर भी दोनों को साथ स्पॉट किया गया। पहले दोनों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं माने जाते थे और अब अचानक ऐसी नजदीकी देखकर फैंस भी हैरान हैं और वो मजे लेने में लगे हैं। हालांकि, मजाक करते-करते इस तरह का वीडियो बनाना कहीं से सही नहीं है और फैंस को समझना जरूरी है कि मर्यादा की लाइन क्रॉस नहीं होना चाहिए।
Advertisement
भारत-बांग्लादेश दूसरा टेस्ट
बात करें तो भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज की तो दूसरा मुकाबला शुक्रवार से शुरू होगा। कानपुर में टीम इंडिया ने अब तक कुल 23 टेस्ट खेले हैं। 7 में जीत मिली है जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। बाकी 13 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 26 September 2024 at 14:02 IST