Published 14:41 IST, September 6th 2024
विराट कोहली की इस सलाह से बदली अनुज रावत की किस्मत? DPL में धमाका करने के बाद बड़ा खुलासा
ईस्ट दिल्ली राइडर्स की तरफ से खेलने वाले अनुज रावत ने दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में अपनी सफलता का श्रेय विराट कोहली को दिया है।
ईस्ट दिल्ली राइडर्स की तरफ से खेलने वाले अनुज रावत ने दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में अपनी सफलता का श्रेय विराट कोहली की अपनी तैयारियों में निरंतरता बनाए रखने की सलाह को दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने वाले रावत ने डीपीएल में आठ मैचों में 328 रन बनाए हैं।
रावत ने पीटीआई वीडियो से कहा,‘‘मैंने उनसे (कोहली) खेल के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि खेल में चाहे स्थिति कैसी भी हो अपनी तैयारी में निरंतरता बनाए रखो। इससे आपको मानसिक रूप से मदद मिलेगी। उनकी यह सलाह निश्चित रूप से मेरे काम आई।’’
रावत ने कहा कि जब दिल्ली का घरेलू सत्र शुरू होगा तो सीनियर खिलाड़ियों पर ड्रेसिंग रूम का माहौल खुशनुमा बनाए रखने की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा,‘‘आगामी सत्र के लिए काफी उत्साह है। हम पहले भी साथ में खेल चुके हैं। सीनियर खिलाड़ी टीम का माहौल हल्का बनाए रखने में मदद करेंगे। इससे सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।’’
इसे भी पढ़ें: बिना टेस्ट डेब्यू के इतने बड़े खिलाड़ी बने ऋतुराज गायकवाड़, बीच मैदान में घुसकर फैन ने छूए पैर, VIRAL
Updated 14:41 IST, September 6th 2024