अपडेटेड 26 February 2024 at 10:11 IST

बेटा हो तो ऐसा... ध्रुव जुरेल के पिता ने मैच से पहले की थी ये मांग, यूं ही नहीं फिफ्टी जड़ किया सलाम

Dhruv Jurel: ध्रुव जुरेल ने अपने पहले इंटरनेशनल फिफ्टी को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। अर्धशतक जड़कर उन्होंने सैल्यूट किया और उनका ये अंदाज सबका दिल जीत रहा है

Follow : Google News Icon  
Dhruv Jurel
Dhruv Jurel walks back after India's innings | Image: BCCI

Dhruv Jurel IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी चौथे टेस्ट में युवा विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शानदार प्रदर्शन किया। रांची टेस्ट की पहली पारी में ध्रुव ने 90 रनों की कीमती पारी खेलकर टीम को मुश्किल से निकाला। वो भले ही अपने पहले अंतरराष्ट्रीय शतक से चूक गए, लेकिन उससे पहले उन्होंने ऐसा कुछ किया जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।

ध्रुव जुरेल ने अपने पहले इंटरनेशनल फिफ्टी को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। अर्धशतक जड़कर उन्होंने सैल्यूट किया और उनका ये अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। आगरा के जुरेल ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इस जश्न के पीछे का कारण बताया है।

'एक सैल्यूट दिखा दे बेटा'

युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी ध्रुव जुरेल ने अपने सेलिब्रेशन स्टाइल के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि मेरे पिता ने कल अप्रत्यक्ष रूप से मुझसे कहा, 'एक सैल्यूट तो दिखा दे। वो कारगिल युद्ध के योद्धा थे, इसलिए मेरा जश्न उनके लिए था।

जुरेल ने किया धोनी-पंत वाला कारनामा

अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में अपना दूसरा मैच खेल रहे ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मुकाबले में शानदार बैटिंग की। उन्होंने इस पारी में धैर्य भी दिखाया और जब जरूरत पड़ी तो चौकों-छक्कों की बारिश की। इस बीच उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और स्टार विकेट कीपर ऋषभ पंत की बराबरी कर ली है।

Advertisement

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ किसी टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा सिक्स मारने वाले विकेट कीपर की लिस्ट में एमएस धोनी और ऋषभ पंत का नाम शामिल है। दोनों ने 4-4 छक्के लगाए थे। अब इस सूची में ध्रुव जुरेल का नाम भी जुड़ गया है, क्योंकि उन्होंने भी इस पारी में 4 छक्के जड़े। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 149 गेंदों का सामना करते हुए 90 रनों की कीमती पारी खेली और टीम इंडिया को 300 के पार पहुंचाया। उनके इस प्रदर्शन के दम पर रोहित एंड कंपनी ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। रांची टेस्ट जीतने के लिए भारत को अभी 152 रनों की दरकार है और उनके 10 विकेट बाकी हैं। 

इसे भी पढ़ें: 'एक दिन में तीन बार आउट करोगे?' ध्रुव जुरेल की IPL टीम ने लिए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के मजे

Advertisement


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 26 February 2024 at 07:02 IST