sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड July 18th 2024, 15:03 IST

VIDEO: अनंत-राधिका की शादी में धोनी बने फोटोग्राफर, आकाश अंबानी ने भी की फोटो की डिमांड; फिर...

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान एमएस धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अनंत अंबानी की शादी में फोटोग्राफर बने नजर आ रहे हैं।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
Dhoni became the photographer in Anant-Radhika's wedding
अनंत अंबानी की शादी में धोनी बने फोटोग्राफर | Image: X

Anant Radhika Marriage: भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की शादी इन दिनों पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। ऐसा हो भी क्यों न, मुकेश अंबानी ने अपने बेटे की शादी में पानी की तरह पैसा बहाया है। 

दुनिया का शायद ही कोई ऐसा नामचीन इंसान होगा, जो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी समारोह में न आया हो। खेल जगत हो या राजनीति, हर क्षेत्र से एक से एक दिग्गज अनंत की शादी में पहुंचा और इसी में क्रिकेट के दिग्गज एमएस धोनी (MS Dhoni) का नाम शुमार रहा, जो अनंत-राधिका की शादी के लगभग हर फंक्शन में पहुंचे। चाहे बात जामनगर और इटली में प्री-वेडिंग की हो या मुंबई में शादी की।

धोनी हमेशा की तरह अपनी पूरी फैमिली के साथ अंबानी परिवार के इस बड़े फंक्शन में शामिल हुए। धोनी के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिनमें उनका लुक फैंस को दीवाना बना रहा है, लेकिन इस बीच अब धोनी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अनंत की शादी में फोटोग्राफर बने नजर आ रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि धोनी अनंत-राधिका की शादी में फोटोग्राफर की तरह फोटो खींच रहे हैं। वो अपने फोन से ही मेहमानों की तस्वीरें खींच रहे हैं। धोनी जब लोगों के फोटो खींच रहे थे, तब उनकी पत्नी साक्षी सिंह मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी के साथ खड़ी थी और दोनों धोनी को देख रहे थे। धोनी जिस अंदाज में फोटो खींच रहे थे, उसे देखकर आकाश अंबानी ने भी धोनी से उनका फोटो खींचने की डिमांड कर दी, हालांकि धोनी ने फोटो खींचने के बाद अपना फोन जेब में डाल लिया। 

बता दें कि धोनी को अंबानी परिवार के बेहद करीब माना जाता है, खासकर आकाश और अनंत के। आकाश और अनंत, दोनों भाईयों का धोनी के साथ काफी लगाव है और वो अक्सर धोनी के साथ हंसी-मजाक करते नजर आते हैं। अनंत की शादी में ही कई बार ऐसे मौके देखने को मिले। धोनी ने कुछ दिन पहले अनंत और राधिका के लिए एक प्यार भरा पोस्ट भी लिखा था। 

ये भी पढ़ें- T20 कप्तान बनने की रेस में कैसे पिछड़े हार्दिक, गंभीर और सिलेक्टर्स का क्यों बदला मूड? पूरी कहानी

पब्लिश्ड July 18th 2024, 15:02 IST